उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुमार विश्वास ने किया पोखरियाल का बचाव, कहा- 'समस्या ज्ञानचंदों के माइंडसैट की है' - पूर्व आप नेता कुमार विश्वास ने किया पोखरियाल के समर्थन में ट्वीट

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने एक समारोह में दावा किया कि 'परमाणु और अणु की खोज चरक ऋषि ने की थी'. जिस पर लोगों ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिए. अब कवि डॉ. कुमार विश्वास ने उनका बचाव किया है.

कुमार विश्वास (फाइल फोटो).

By

Published : Aug 11, 2019, 9:10 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के बागी नेता और कवि डॉ. कुमार विश्वास ने एक ट्वीट कर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के बयान का बचाव किया है. कुमार विश्वास ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने काफी महान काम किए हैं.

रमेश पोखरियाल ने आईआईटी-बॉम्बे के 57वें दीक्षांत समारोह में कहा था कि 'परमाणु और अणु की खोज चरक ऋषि ने की थी'. इस पर लोगों ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिए.

कुमार विश्नास का ट्वीट-
इस मामले पर कुमार विश्नास ने टवीट कर कहा, 'इसमें क्या अजीब है. महर्षि कणाद ने हजारों वर्ष पहले कहा “परमाणु अविभाज्यो” (परमाणु तोड़ा नहीं जा सकता) समस्या कुछ ज्ञानचंदों दोस्तों के माइंडसैट की है, जिन्हें हजार साल की गुलामी ने कमतरी के ऐसे बोध से भरा है कि वे सोच तक नहीं पाते कि उनके महान पूर्वजों ने भी कुछ ढंग का किया होगा'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details