लखनऊ:उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित उन्नाव रेप कांड पीड़िता के मामले में सीबीआई जांच कर रही है. पीड़िता के पिता की हत्या के मामले में कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ आरोप तय हो गया है. उन्नाव रेप पीड़िता के पिता की हिरासत में मौत के मामले में 10 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- उन्नाव रेप कांड: आर्म्स एक्ट के मामले में कुलदीप सिंह सेंगर पर आरोप तय करने के आदेश
विधायक के भाई अतुल सिंह सेंगर पर भी लगा आरोप
कुलदीप सिंह सेंगर के अलावा माखी पुलिस थाने के तत्कालीन प्रभारी अशोक सिंह भदौरिया को भी सीबीआई ने आरोपी बनाया है. साथ ही सब इंस्पेक्टर कामद प्रसाद सिंह, कांस्टेबल आमिर खान, बाहुबली विधायक के भाई अतुल सिंह सेंगर पर ही सीबीआई ने आरोप तय किए हैं.
पीड़िता की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी पर कार्रवाई होना तय
उन्नाव रेप पीड़िता सड़क दुर्घटना मामले में सीबीआई ने कई खुलासे किए हैं. सीबीआई जांच में खुलासा हुआ है कि पीड़िता की सुरक्षा में लगे तीन से चार पुलिसकर्मी जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी नहीं निभा रहे थे. वह सिर्फ हस्ताक्षर करने जाते थे. हस्ताक्षर करने के बाद वापस चले आते थे. ऐसे कर्मचारियों पर कार्रवाई होना तय है.
इसे भी पढ़ें- उन्नाव रेप कांड: आर्म्स एक्ट मामले में 13 अगस्त को आएगा फैसला
ट्रक ड्राइवर और क्लीनर की रिमांड आज खत्म
वहीं दूसरी ओर एक्सीडेंट मामले की जांच कर रही सीबीआई टीम ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर का नार्को टेस्ट और ब्रेन मैपिंग के लिए गांधीनगर ले गई है. बुधवार को ट्रक ड्राइवर और क्लीनर की रिमांड खत्म हो जाएगी. वहीं दूसरी ओर अंदाजा लगाया जा रहा है कि सीबीआई कोर्ट दोनों की रिमांड के समय को बढ़ा सकती है.