लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) द्वारा अकबरनगर प्रथम व द्वितीय में कुकरैल नदी के विस्थापितों को प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमए) के भवनों का आवंटन करने के लिए विशेष रजिस्ट्रेशन कैंप लगाया गया. इस दौरान लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कैम्प में मौजूद रहकर लोगों को योजना के बारे में जानकारी दी और रजिस्ट्रेशन सम्बंधी कार्रवाई पूरी कराई.
अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि अकबरनगर प्रथम व द्वितीय में कुकरैल नदी के विस्थापितों को प्रधानमंत्री आवास के लिए रजिस्ट्रेशन कराने मेें किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए एलडीए वीसी के आदेशा के अनुसार अकबरनगर पुलिस चौकी के पास विशेष रजिस्ट्रेशन कैंप लगाया गया है. यह कैंप 9 दिसंबर से 11 दिसंबर तक सुबह 10 से शाम पांच बजे तक आयोजित होगा. पहले दिन शनिवार को कैम्प में भारी भीड़ उमड़ी और लोगों ने योजना व रजिसट्रेशन के सम्बंध में जानकारी प्राप्त हासिल की. इस दौरान 46 विस्थापितों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के फार्म लिए. जिनमें से अकरबनगर द्वितीय के विस्थापित रईश और शमा परवीन पत्नी मुख्तार अहमद ने समस्त कागजातों के साथ 10 हजार रुपये जमा कराके आवास के लिए रजिस्ट्रेषन कराया है. साथ कैंप में आए 11 विस्थापितों ने डूडा आसरा आवास योजना के लिए रजिस्ट्रेशन भी कराया.