लखनऊ: जब राष्ट्र पर संकट आए तो लोगों की सेवा और उनकी मदद करनी चाहिए. तलवार के दम पर लोकतंत्र में स्थान नहीं मिल सकता है बल्कि समाज को साथ लेकर ही मिल सकता है. विपत्ति काल में हमेशा अपनों के साथ खड़े होकर अपना धर्म निभाना चाहिए. यह बातें बलिया जिले की बैरिया विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने कही. वह रविवार को बीकेटी में चंद्रिका देवी रोड स्थित श्रीपति लॉन में करणी सेना भारत के तत्वावधान में आयोजित क्षत्रिय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
विधायक सुरेंद्र सिंह ने सम्मेलन को किया संबोधित
राजधानी लखनऊ के बीकेटी क्षेत्र में चंद्रिका देवी रोड स्थित श्रीपति लॉन में करणी सेना भारत के तत्वावधान में आयोजित क्षत्रिय सम्मेलन एवं जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि ईश्वर को साक्षी मानकर जीवन जीना चाहिए. हमें गर्व है कि मेरा जन्म क्षत्रिय कुल में हुआ. दुनिया में जब-जब अत्याचार बढ़ता है तो भगवान को अवतार लेना पड़ा. भगवान राम क्षत्रिय कुल में जन्में, इसलिए भगवान राम के आचरण को जीवन में उतारना सीखो. विधायक ने कहा कि डिजिटल बनो, लेकिन फिजिकल भी जरूरी है. इसलिए डिजिटल और फिजिकल दोनों जरूरी है. जो विचारों के आदान-प्रदान के लिए समय नहीं दे सकता वो कभी बलिदान नहीं दे सकता.