उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कृष्णा पटेल का बीजेपी पर वार, कहा- जनता की समस्याओं से भाजपा का कोई सरोकार नहीं - Lucknow latest news

अपना दल कमेरावादी के प्रदेश अध्यक्ष सीएल पटेल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा.

बेैठक आयोजित.
बेैठक आयोजित.

By

Published : Jun 7, 2022, 10:41 PM IST

लखनऊ:अपना दल कमेरावादी के प्रदेश अध्यक्ष सीएल पटेल की अध्यक्षता में मंगलवार को राष्ट्रीय प्रान्तीय मण्डल और जिला कार्यसमिति की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल उपस्थित रहीं. बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने कार्यकर्ताओं को अपनी जिम्मेदारियों का एहसास कराया.

राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने कहा कि आज समाज में विषमता, विपन्नता, बेरोजगारी फैली हुई है. शोषण चरम पर है फिर चाहे वह शोषण आर्थिक, सामाजिक या राजनीतिक ही क्यूं ना हो. लेकिन आज इन परिस्थितियों से लड़ने के लिए हमारे बीच शाहूजी, फूले, पेरियार, बाबा साहब, लोहिया, जेपी, कांशीराम, डॉ. सोनेलाल पटेल जैसे शख्स मौजूद नहीं हैं, जो कि हमारी चुनाैतियों को बढ़ा देता है, लेकिन यह हमारा सौभाग्य कि हमारे पूर्वजों ने हमें आगे बढ़ने का मौका दिया. इसके अलावा उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. कहा है कि आठ साल में केंद्र सरकार ने कुछ भी नहीं किया है. किसान, गरीब, मजदूर, नौजवान, महिला, पुरुष सभी समस्याओं से जूझ रहे हैं, जबकि इन्हीं की समस्याओं को खत्म करने के वादे के साथ भारतीय जनता पार्टी सरकार में आई थी. जनता में बीजेपी के लोकप्रियता बढ़ी होगी, लेकिन इसके साथ ही बीजेपी सरकार में भूख, गरीबी, बेरोजगारी बेतहाशा बढ़ी है, जितना बीजेपी ऊपर उठी उतना ही इस देश का आम आदमी नीचे गिरता चला गया और लगातार गिरता ही जा रहा है.

यह भी पढ़ें- दलित किशोरी हत्या कांडः आईजी बोलीं-घटना क्रम और सबूत मैच नहीं कर रहे

पार्टी की विधायक पल्लवी पटेल ने भी बीजेपी सरकार पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि इस सरकार में लोगों की परेशानियां बढ़ी हैं. गरीब और भी ज्यादा गरीब होता चला जा रहा है और अमीर और अमीर हो रहा है. नौजवान सड़कों पर बेरोजगार घूम रहा है. किसान परेशान है. भूख से लोग तड़प रहे हैं. महंगाई सातवें आसमान पर है, लेकिन सरकार को इस सबकी कोई फिक्र ही नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि अपना दल (कमेरावादी) के कार्यकर्ता लगातार जनता के लिए संघर्षरत हैं और जनता को न्याय दिलाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details