लखनऊःविधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सारी पार्टियां अपनी-अपनी गोटी सेट करने में लगी हैं. अपना दल की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पल्लवी पटेल एसपी मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात कर चुकी हैं. हालांकि इससे वो लगातार इनकार कर रही हैं. ईटीवी भारत ने अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल से सवाल पूछा कि चुनाव में अखिलेश से कितनी सीटें मांग रही हैं, तो उनका कहना है कि मेरी कई पार्टियों से बात चल रही है. जहां पर बात बनेगी उसी के साथ जाएंगे. फिलहाल अपना दल अभी अपने पत्ते खोल नहीं रही हैं.
कृष्णा पटेल अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. 2019 का लोकसभा चुनाव उन्होंने कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ा था. कांग्रेस पार्टी ने चार सीट अपना दल को दिया था, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल गोण्डा सीट से चुनाव लड़ी थीं. हालांकि उनकी जीत नहीं हो पाई और कांग्रेस पार्टी की भी हालत खस्ता ही रही. उन्होंने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की ताकत भी आंक ली है. शायद इसीलिए इस बार विधानसभा चुनाव में अपना दल समाजवादी पार्टी से गठबंधन करना चाहती है. पार्टी सूत्रों की मानें तो पहले पार्टी की उपाध्यक्ष पल्लवी पटेल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिल भी चुकी हैं. हालांकि अभी गठबंधन पर दोनों पार्टियों के बीच मुहर नहीं लगी है. लेकिन सूत्र बताते हैं कि अपना दल कम से कम 10 सीटें समाजवादी पार्टी से चाहती है. जिस पर बात बनती नहीं दिख रही है. समाजवादी पार्टी के नेता भी गठबंधन में अपना दल को कितनी सीटें दे सकते हैं, इस पर कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.