उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: कृष्णा लोक कॉलोनी हुई सील, निवासियों ने आपसी सहमति से लिया फैसला - कृष्णा लोक कॉलोनी सील

यूपी की राजधानी लखनऊ में सरोजनी नगर थाना क्षेत्र स्थित कृष्णा लोक कॉलोनी को सील कर दिया गया है. कॉलोनी को सील करने का फैसला यहां के निवासियों ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए किया है. कॉलोनी 10 जून तक सील रहेगी.

corona case in lucknow
लोगों की सहमति से कॉलोनी को सील किया गया.

By

Published : Jun 2, 2020, 5:32 PM IST

लखनऊ: राजधानी के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र स्थित कृष्णा लोक कॉलोनी को सील कर दिया गया है. यह फैसला यहां के निवासियों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लिया है. कॉलोनी 10 जून तक सील रहेगी. कॉलोनी में होम डिलीवरी के जरिए आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाया जाएगा. वहीं कॉलोनी में रात में गश्त के लिए 2 पुलिसकर्मी को लगाया गया है.

राजधानी लखनऊ के सरोजिनी नगर क्षेत्र में स्थित कॉलोनी कृष्णा लोक को सील कर दिया गया है. यह कॉलोनी हॉटस्पॉट बने दरोगा खेड़ा से लगभग 500 मीटर की दूरी पर है. लोग चोरी-छिपे कृष्णा लोक कॉलोनी में खुली दुकानों पर खरीददारी करने आ रहे थे. इससे कॉलोनीवासियों को कॉलोनी में कोरोना वायरस फैलने का भय व्याप्त हो गया था. इसको देखते हुए सभी लोगों ने आपसी सहमति से 10 जून तक कॉलोनी को सील करने का फैसला लिया.

कॉलोनी के लोगों ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है. इसको देखते हुए इस कॉलोनी को सील किया गया है. जिससे कोरोना वायरस का संक्रमण हमारी कॉलोनी में न फैल सके.

ये भी पढ़ें-लखनऊः तालाब में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details