लखनऊ: कृष्ण कुमार यादव को वाराणसी परिक्षेत्र का नया पोस्टमास्टर जनरल बनाया गया है. इसके पहले वह लखनऊ में निदेशक के पद पर तैनात. वे भारतीय डाक सेवा के वर्ष 2001 बैच के अधिकारी है. मूलतः आजमगढ़ के निवासी श्री कृष्ण कुमार यादव चर्चित हिन्दी साहित्यकार व ब्लॉगर भी हैं. उनकी विभिन्न विधाओं में सात पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं.
लखनऊ: कृष्ण कुमार यादव बने वाराणसी के नए पोस्टमास्टर जनरल - लखनऊ समाचार
लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव को प्रमोशन के बाद वाराणसी परिक्षेत्र का पोस्टमास्टर जनरल बनाया गया है. डाक विभाग के अधिकारियों श्री कृष्ण कुमार के लखनऊ कार्यकाल को डाक सेवा के लिए काफी सराहनीय बताया.
कृष्ण कुमार यादव
गरुवार को कृष्ण कुमार यादव के लखनऊ से वाराणसी आकर पोस्टमास्टर जनरल का कार्यभार संभाल सकते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता डाक विभाग द्वारा संचालित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं से अधिकाधिक लोगों को जोड़ना होगा. सभी प्रकार की डाक के त्वरित वितरण पर जोर देते हुए डाकघर बचत योजनाओं, सुकन्या समृद्धि योजना, डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक से लोगों को आच्छादित करते हुए वित्तीय समावेशन को बढ़ावा दिया जाएगा.