लखनऊ \ Janmashtami Special Prasad Recipes : जन्माष्टमी के पर्व को देशभर में धूम-धाम से मनाया जाता है. भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव हर साल भाद्रपद मास में शुक्ल पक्ष की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में मनाया जाता है. इस साल जन्माष्टमी 30 अगस्त (सोमवार) को मनाई जा रही है. यह पवित्र दिन कृष्ण भक्तों के बीच बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस दिन कई भक्त व्रत रखते हैं और भगवान श्री कृष्ण को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के पकवानों का भोग लगाते हैं. भगवान श्री कृष्ण को पंचामृत अति प्रिय है. पंचामृत को चरणामृत भी कहा जाता है. इसलिए आप उन्हें. पंचामृत का भोग अवश्य लगाएं. वैसे तो भगवान कृष्ण को कई और चीजें भी अति प्रिय हैं जिनमें माखन, तुलसी शामिल है. तो चलिए हम आपको बताते हैं. पंचामृत बनाने की आसान रेसिपी जिसे आप कृष्ण जन्म के अवसर पर बना सकते हैं.
जन्माष्टमी के पर्व को देशभर में धूम-धाम से मनाया जाता है. भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव हर साल भाद्रपद मास में शुक्ल पक्ष की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में मनाया जाता है. इस साल जन्माष्टमी 30 अगस्त (सोमवार) को मनाई जा रही है. यह पवित्र दिन कृष्ण भक्तों के बीच बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस दिन कई भक्त व्रत रखते हैं और भगवान श्री कृष्ण को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के पकवानों का भोग लगाते हैं. भगवान श्री कृष्ण को पंचामृत अति प्रिय है. पंचामृत को चरणामृत भी कहा जाता है. इसलिए आप उन्हें. पंचामृत का भोग अवश्य लगाएं. वैसे तो भगवान कृष्ण को कई और चीजें भी अति प्रिय हैं जिनमें माखन, तुलसी शामिल है. तो चलिए हम आपको बताते हैं. पंचामृत बनाने की आसान रेसिपी जिसे आप कृष्ण जन्म के अवसर पर बना सकते हैं.
घर पर ऐसे बनाएं पंचामृत (Panchamrit Recipe)
पंचामृत को बनाना बहुत ही आसान है, पंचामृत मेवा, दूध, दही, घी, गंगाजल और शहद से बनाया जाता है. उत्तर भारत में यह एक पॉपुलर प्रसाद है. जिसे जन्माष्टमी जैसे कई अवसरों पर भी बनाया जाता है. भगवान को पंचामृत का भोग लगाने के बाद प्रसाद स्वरूप पंचामृत का सेवन किया जाता है.
सामग्रीः
1 बाउल दही
1 कप दूध
1 छोटा चम्मच शहद