लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के औड़िहार-तराव रेलखंड के दोहरीकरण के चलते प्री इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. लखनऊ से वाराणसी सिटी के बीच चलने वाली कृषक स्पेशल ट्रेन अब 12 अक्टूबर तक मऊ तक ही संचालित होगी. इससे मऊ से वाराणसी ट्रेन के जरिए अपनी यात्रा पूरी करने वाले यात्रियों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. हालांकि दोहरीकरण का कार्य पूरा होते ही इस रूट पर फिर से यह ट्रेन सेवा बहाल कर दी जाएगी.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह बताते हैं कि दोहरीकरण के चलते 24 सितंबर से 11 अक्टूबर तक लखनऊ जंक्शन से चलने वाली 05008 लखनऊ जंक्शन-वाराणसी सिटी स्पेशल ट्रेन मऊ जंक्शन तक ही संचालित होगी. वापसी में 25 सितंबर से 12 अक्टूबर तक वाराणसी सिटी से चलने वाली 05007 वाराणसी सिटी लखनऊ जंक्शन स्पेशल ट्रेन मऊ जंक्शन से ही चलाई जाएगी. इस दौरान कृषक स्पेशल ट्रेन मऊ से वाराणसी सिटी के बीच निरस्त रहेगी.
लखनऊ: मऊ तक ही होगा कृषक स्पेशल ट्रेन का संचालन - कृषक ट्रेन
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के औड़िहार-तराव रेलखंड के दोहरीकरण के चलते प्री इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. लखनऊ से वाराणसी सिटी के बीच चलने वाली कृषक स्पेशल ट्रेन अब 12 अक्टूबर तक मऊ तक ही संचालित होगी.
इससे मऊ से वाराणसी ट्रेन के जरिए अपनी यात्रा पूरी करने वाले यात्रियों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. हालांकि दोहरीकरण का कार्य पूरा होते ही इस रूट पर फिर से यह ट्रेन सेवा बहाल कर दी जाएगी. फिर से कृषक ट्रेन बनारस तक ही संचालित कराई जाएगी.
बता दें कि लखनऊ से बनारस के बीच कृषक स्पेशल ट्रेन से बड़ी संख्या में यात्री अपना सफर पूरा करते हैं. हालांकि कोरोना काल में बनारस की तरफ चलने वाली ट्रेनों की संख्या पहले से ही काफी कम है. उसमें अब दोहरीकरण के चलते कृषक ट्रेन का भी 12 अक्टूबर तक बनारस तक संचालन न होने से यात्रियों की बनारस के तरफ की यात्रा काफी दुश्वार हो जाएगी. 12 अक्टूबर के बाद ही यात्री लखनऊ से सीधे बनारस के लिए कृषक स्पेशल ट्रेन से अपनी यात्रा कर पाएंगे.