लखनऊ : केपी मिश्रा इलेवन ने कालिका प्रसाद मिश्रा स्मारक महिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम लीग मैच में सीएएल इलेवन को 81 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ केपी मिश्रा इलेवन चार टीमों के इस टूर्नामेंट में टॉप पर रहा और विजेता ट्राफी अपने नाम कर ली.
दरअसल एनआर स्टेडियम पर केपी मिश्रा इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 133 रन बनाए. वहीं सोनाली सिंह (54 रन, 37 गेंद, 8 चौके) ने अर्धशतक जड़ा. अंशु तिवारी ने 31 और सुधा शुक्ला ने 23 रन बनाए. सीएएल इलेवन से शवि सिंह ने 4 ओवर में 23 रन देकर चार विकेट चटकाए. वहीं शिवानी गुप्ता और प्रियांशी यादव ने दो-दो विकेट चटकाए.
सीएएल इलेवन को 81 रन से दी मात
केपी मिश्रा इलेवन के जवाब में सीएएल की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 16.4 ओवर में 52 रन ही बना सकी. बल्लेबाज श्रद्धा तिवारी (16) सर्वाधिक रन बना सकीं. वहीं केपी मिश्रा इलेवन से प्रिशा गुप्ता और सोनाली सिंह ने सीएएल के दो-दो विकेट चटकाए. इस टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द मैच सोनाली सिंह, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज शशि बालान, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज सुधा शुक्ला, प्लेयर ऑफ द सीरीज सोनाली सिंह चुनी गयीं. समापन के अवसर पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर नीतू डेविड और हेमलता काला मौजूद रहीं.
सैफ अहसन, मैन ऑफ द मैच, बाबू बनारसी दास प्राइजमनी सुपर लीग. एलआरसी की जीत में सैफ अहसन का आलराउंड प्रदर्शन
वहीं मैन ऑफ द मैच सैफ अहसन (4 विकेट, 75 रन) के आलराउंड प्रदर्शन से लखनऊ रिक्रिएशन क्लब (एलआरसी) ने बाबू बनारसी दास प्राइजमनी सुपर लीग में यूथ क्लब को चार विकेट से हराया. अखिलेश दास गुप्त स्टेडियम पर यूथ क्लब ने टॉस जीतकर निर्धारित 35 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 27.1 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 130 रन बनाए.
बाबू बनारसी दास प्राइजमनी सुपर लीग
इसमें विनायक निगम (29), शिवा यादव और सौरभ सिंह (27-27) ही टिक कर खेल सके. टीम के आखिरी चार बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए. वहीं एलआरसी टीम से सैफ अहसन ने 6 ओवर में 23 रन देकर चार विकेट चटकाए. मो. सैफ ने 5.1 ओवर में 21 रन देकर तीन और आमिर खलील ने 4 ओवर में 13 रन देकर दो विकेट चटकाए.
यूथ क्लब को चार विकेट से हराया
जवाब में एलआरसी की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 26.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाकर मैच जीत लिया. टीम के शीर्ष दो विकेट 35 रन पर गिर गए. हालांकि मो. सैफ अहसन ने 67 गेंदों पर 13 चौके और दो छक्के से नाबाद 75 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. उनका साथ देते हुए रफीक हैदर और जीशान अजहर ने 13-13 रन की पारी खेली. यूथ क्लब से सत्यम अवस्थी ने 7 ओवर में एक मेडन के साथ 37 रन देकर तीन और आदर्श सिंह ने 1 ओवर में एक मेडन के साथ बिना रन दिए दो विकेट चटकाए.