लखनऊ : प्रदेश सरकार की ओर से कोविड ड्यूटी कर रहे डॉक्टर, स्टाफ से लेकर सफाई कर्मी तक को 25 फीसद भत्ता देने पर मुहर लगा दी गई है. वहीं, देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को आगाह कर दिया है. कोरोना की दूसरी लहर में ही चरमराई व्यवस्था को लेकर यूपी सरकार ने विभागीय अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा है. ऐसे में अफसर स्वास्थ्य ढांचा दुरुस्त करने में जुट गए हैं.
आरटीपीसीआर टेस्ट होंगे दोगुने, लगेंगी 81 नई आरटी-पीसीआर मशीनें
प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं शिक्षा आलोक कुमार के मुताबिक विशेषज्ञों ने देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर को लेकर आशंका जताई है. ऐसे में सरकार ने तैयारी तेज कर दी हैं. खासकर टेस्टिंग लैब की क्षमता बढ़ाई जा रही है. अभी तक जहां 75 हजार से लेकर एक लाख तक आरटीपीसीआर टेस्ट होते थे, वहीं इसे दोगुना करने की कवायद शुरू हो गयी है. इसके लिए 81 आरटी-पीसीआर मशीनों का आर्डर किया गया है. 15 मशीनें लग गई हैं.