लखनऊ:राजधानीके मोहनलालगंज कोतवाल दीनानाथ मिश्रा पर जिला पंचायत सदस्य अरुण यादव को धमकाने का आरोप है. मंगलवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री आरके चौधरी ने पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर को पत्र लिखकर मोहनलालगंज प्रभारी निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की है. पुलिस कमिश्नर ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
कोतवाल दीनानाथ मिश्रा पर जिला पंचायत सदस्य को धमकाने का आरोप - पूर्व कैबिनेट मंत्री आरके चौधरी
राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज से जिला पंचायत सदस्य अरुण यादव को धमकाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि कोतवाल दीनानाथ मिश्रा ने जिला पंचायत सदस्य को धमकी दी. इस मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कमिश्नर को पत्र लिखकर कोतवाल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
पूर्व कैबिनेट मंत्री ने लिखा पत्र
पूर्व कैबिनेट मंत्री के लिखे गए पत्र में कहा गया कि प्रभारी निरीक्षक मोहनलालगंज दीनानाथ मिश्रा ने बीते 1 जून को जिला पंचायत सदस्य अरुण यादव को फोन पर अपशब्द बोले और धमकी दी. पूर्व कैबिनेट मंत्री का आरोप है कि इंस्पेक्टर ने जिन शब्दों का प्रयोग किया वह क्षमा योग्य नहीं है. प्रभारी निरीक्षक मोहनलालगंज के इस व्यवहार से जनता में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है. ऐसे में तत्काल प्रभारी निरीक्षक मोहनलालगंज के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें.
कोतवाल पर पहले भी लग चुके हैं आरोप
मोहनलालगंज प्रभारी निरीक्षक दीनानाथ मिश्रा पर पहले भी कई आरोप लग चुके हैं. सूत्रों की माने प्रभारी निरीक्षक मोहनलालगंज की भाजपा सांसद कौशल किशोर से पहले से ही ठनी हुई है. भाजपा सांसद ने प्रभारी निरीक्षक को हटाने के लिए मुख्यमंत्री तक से शिकायत की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. यही नहीं कुछ दिन पूर्व प्रभारी निरीक्षक मोहनलालगंज ने शिकायत लेकर आई पीड़ित महिला से अभद्रता की और शिकायत न सुनकर उससे फिल्मी गाना सुनते वीडियो वायरल हुआ था.