लखनऊः राजधानी के शिव मंदिरों की अपनी एक खास महत्ता है. चाहे वह मनकामेश्वर मंदिर हो या चौक स्थित कोनेश्वर महादेव मंदिर. पुराने लखनऊ में स्थित यह मंदिर बहुत ही सिद्ध माना जाता है. शहर का प्रसिद्ध कोनेश्वर महादेव मंदिर कई मायनों में खास है. जलाभिषेक करने वाले भक्तों के लिए इस मंदिर में जल संरक्षण की भी खास व्यवस्था है. पिछले साल सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मंदिर का लोकार्पण किया था जो आज भव्य रूप में नजर आता है.
रातों-रात बदलता था स्थान
ईटीवी भारत से बात करते हुए मंदिर के पुजारी शिव प्रसाद शुक्ला ने बताया कि यह मंदिर कभी गोमती के नजदीक हुआ करता था. बहुत समय पहले कौंडिल्य ऋषि भ्रमण के दौरान गोमती नदी के पास से गुजरे तो उन्होंने एक शिवलिंग देखा. उन्होंने थोड़ी ऊंचाई पर इस शिवलिंग को स्थापित किया और पूजा अर्चना की. शिव प्रसाद शुक्ला ने बताया कि मान्यताओं के मुताबिक, यहां शिवलिंग रातों-रात अपना स्थान बदल लेता था. उनका कहना है कि यहां मांगी गई हर मुराद अवश्य पूरी होती है. शायद यही वजह है कि सावन के महीने में यहां भक्तों का तांता लगता है.