लखनऊ: जून 2021 से उत्तर प्रदेश में कुछ नए बदलाव होने जा रहे हैं. इस बदलाव का आपकी जिंदगी पर सीधा असर पड़ सकता है. इसलिए इस बारे में आपको जानना बेहद जरुरी है.
- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तरफ से अब नाइट कर्फ्यू को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है. इस गाइडलाइन में जिन जनपदों में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 600 से कम है, वहां पर बाजार सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुले रहेंगे. वहीं, रात्रिकालीन कर्फ्यू शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक जारी रहेगा. इसके साथ ही शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी भी रहेगी. मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, गोरखपुर और कई जिले शामिल हैं, यहां पर किसी भी तरीके की कर्फ्यू में छूट मान्य नहीं होगी. क्योंकि यहां पर एक्टिव केस 600 से ज्यादा हैं.
- उत्तर प्रदेश में 1 जून को 18 से 44 साल की उम्र के लोगों को बड़े पैमाने पर वैक्सीन लगाई जाएगी. राजधानी लखनऊ में वैक्सीनेशन के लिए 3 मेगा वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि लखनऊ में छोटा इमामबाड़ा, केडी सिंह बाबू स्टेडियम और इकाना स्टेडियम को वैक्सीन के लिए सेंटर बनाया गए हैं. सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे के बीच जिलों में वैक्सिनेशन होगा.