उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

1 जून से उत्तर प्रदेश में हो रहे हैं ये बदलाव, आप भी जानिए

कोरोना के प्रकोप के मद्देनजर 1 जून से उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू के नए नियम लागू हो रहे हैं. साथ ही सरकार मंगलवार से ही वैक्सिनेशन कैंपेन की भी शुरुआत कर रही है. और क्या-क्या बदलाव होंगे, पढ़िए ये खबर...

1 जून से उत्तर प्रदेश में हो रहे हैं ये बदलाव
1 जून से उत्तर प्रदेश में हो रहे हैं ये बदलाव

By

Published : May 31, 2021, 8:07 PM IST

लखनऊ: जून 2021 से उत्तर प्रदेश में कुछ नए बदलाव होने जा रहे हैं. इस बदलाव का आपकी जिंदगी पर सीधा असर पड़ सकता है. इसलिए इस बारे में आपको जानना बेहद जरुरी है.

- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तरफ से अब नाइट कर्फ्यू को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है. इस गाइडलाइन में जिन जनपदों में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 600 से कम है, वहां पर बाजार सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुले रहेंगे. वहीं, रात्रिकालीन कर्फ्यू शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक जारी रहेगा. इसके साथ ही शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी भी रहेगी. मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, गोरखपुर और कई जिले शामिल हैं, यहां पर किसी भी तरीके की कर्फ्यू में छूट मान्य नहीं होगी. क्योंकि यहां पर एक्टिव केस 600 से ज्यादा हैं.

नाइट कर्फ्यू

- उत्तर प्रदेश में 1 जून को 18 से 44 साल की उम्र के लोगों को बड़े पैमाने पर वैक्सीन लगाई जाएगी. राजधानी लखनऊ में वैक्सीनेशन के लिए 3 मेगा वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि लखनऊ में छोटा इमामबाड़ा, केडी सिंह बाबू स्टेडियम और इकाना स्टेडियम को वैक्सीन के लिए सेंटर बनाया गए हैं. सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे के बीच जिलों में वैक्सिनेशन होगा.

वैक्सीनेशन

- एक जून से मथुरा में बांके बिहारी मंदिर के कपाट भक्तों के लिए फिर से खुल जाएंगे. हालांकि दर्शन के लिए उन्हें ऑनलाइन https// darshan yatradham Org/shree banke bihari temple पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. साप्ताहिक बंदी के चलते प्रत्येक शनिवार और रविवार को बांके बिहारी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश वर्जित रहेंगे.

बांके बिहारी मंदिर

- इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी और इससे जुड़े कॉलेज एक जून से खुल जाएंगे, लेकिन इस दौरान परिसर में न तो पढ़ाई होगी और न ही शिक्षक आएंगे. 1 जून से यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के कार्यालय खोले जाएंगे और सिर्फ 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ कार्य किया जाएगा.

इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी

- एक जून से रसोई गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव हो सकता है. अमूमन कंपनियां एक तारीख को नई कीमत तय करती हैं. मई महीने में 14.2 केजी वाले एक सिलेंडर की कीमत हैदराबाद में 861 रुपये थी, जबकि दिल्ली के उपभोक्ता 809 रुपये दे रहे थे.

रसोई गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details