लखनऊ:राजधानी में नगर निगम की ओर से शहर में कई रैन बसेरे बनाए गए हैं. नगर निगम ने एक हफ्ते के भीतर 30 अस्थाई रैन बसेरे बनवाया है. किसी में 30 तो किसी में 25 बेड है. इस रैन बसेरे में लोगों की जरूरत का सामान यानी की रजाई गद्दा मौजूद है. डालीबाग स्थित रैन बसेरा का जब रात के समय ईटीवी भारत की टीम ने पड़ताल किया तो लोगों ने बताया कि यहां पर बाकी सब तो ठीक है लेकिन बेड की संख्या बढ़नी चाहिए.
जानिए सर्द रातों में राजधानी के रैन बसेरों का क्या है हाल? - लखनऊ की लेटेस्ट न्यूज
उत्तर प्रदेश में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में राजधानी लखनऊ में गरीबों के लिए रैन बसेरे बनाए गए हैं. इन रैन बसेरों की ईटीवी भारत की टीम ने पड़ताल की. जानिए क्या है रैन बसेरे का क्या हाल है?
इसे भी पढ़ें-कोरोना मरीजों के भर्ती के नियम जारी, 30 फीसद बेड पर अस्पताल सीधे ले सकेंगे मरीज
रैन बसेरे में मौजूद लोगों ने बताया कि रैन बसेरे में सब कुछ तो ठीक है. बारिश होने पर काफी दिक्कत हुई रात गुजारने में हालत खराब थी, बस भगवान से मना रहे थे कि किसी तरह बारिश बंद हो जाए. क्योंकि बारिश हो जाने के बाद हम गरीब लोग कहां जाएं. बारिश के पानी को टेंट के अंदर आने से रोकने के लिए टेंट के ऊपर प्लास्टिक की लंबी चादर बिछाई गई है. ताकि अगर दोबारा बारिश होती है तो गरीब लोगों को दिक्कत परेशानी न हो. बस रात के समय कई बार ऐसा होता है कि ज्यादा संख्या में लोग मौजूद हो जाते हैं तो बेड की कमी पड़ जाती है. एक बेड में चार-चार लोगों को लेटाना पड़ता है.
यहां पर मौजूद है रैन बसेरे
परिवर्तन चौक, बालू अड्डा, माल एवेन्यू फ्लाईओवर के नीचे, दया निधान पार्क, चारबाग आरक्षण केंद्र के पास, ताड़ीखाना समुदायिक केंद्र, नवीन गल्ला मंडी, मनकामेश्वर मंदिर के पास, मिठाई वाला चौराहा, चंदरनगर, बुद्धेश्वर, दुबग्गा, बालागंज चौराहा, मुंशीपुलिया, अम्रपाली चौराहा, सहादतगंज, घंटाघर, नींबू पार्क, सी ब्लॉक इंदिरानगर, देवा रोड़, अमराई गांव, ऐशबाग रेलवे स्टेशन, डालीबाग और विनय खंड शहीद पद के नीचे अस्थाई रैन बसेरे मौजूद है जहां पर लोग सर्दियों की रात में रात गुजार सकते हैं.