वन स्टॉप सेंटर (ओएससी) का उद्देश्य निजी और सार्वजनिक किसी भी स्थान पर हिंसा प्रभावित महिलाओं की मदद करना है. सखी वन स्टॉप सेंटर हिंसा पीड़ित महिलाओं को उनकी परेशानी से छुटकारा दिलाने के साथ उन्हें न्याय दिलाने में भी मदद करता है. एक महिला कैसी भी हिंसा झेल चुकी हो चाहे वो दुष्कर्म हो, लैंगिक हिंसा हो, घरेलू हिंसा हो, ट्रैफिकिंग हो, एसिड अटैक हो, दहेज संबंधित मामला हो सखी वन स्टॉप सेंटर पर उसकी सहायता की जाती है. केंद्र सरकार के महिला एवं विकास मंत्रालय के निर्देश पर 2015 से देश के सभी अलग-अलग हिस्सों में वन स्टॉप सेंटर की स्थापना की गई.
सखी सेंटर में की जाती है पीड़ित महिलाओं को मदद
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की वन स्टॉप सेंटर के स्कीम के तहत संचालित यह सेंटर हेल्पलाइन नंबर 181/1090 के साथ काम करता है. यह सेंटर पीड़ित महिलाओं को सभी सुविधा एक ही जगह मुहैया कराता है.