उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्वी और पश्चिमी यूपी में बारिश के आसार, राजधानी में छाए रहेंगे बादल - मौसम में बदलाव

राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है. प्रदेश में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. इसके चलते लोग गर्मी से परेशान हैं. वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार जताए हैं.

जाने मौसम का हाल
जाने मौसम का हाल

By

Published : Apr 20, 2021, 8:32 AM IST

लखनऊ : राजधानी सहित प्रदेश के सभी जिलों में लोग गर्मी से परेशान हैं. गर्मी के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. प्रदेश में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. ऐसे में उमस और पसीने से लोग बेहाल हैं. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 20 और 21 अप्रैल को लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश तथा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार बने हुए हैं. इससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.

राजधानी लखनऊ में सोमवार को अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है.

मौसम विभाग ने दी जानकारी

मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि 20 और 21 अप्रैल को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. राजधानी लखनऊ में भी बादल छाए रहेंगे. वहीं कुछ स्थानों पर बारिश होगी. इसके साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी, जिससे राजधानी वासियों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकेगी.

मंगलवार को शहरों का अनुमानित तापमान

शहरों के नाम न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
लखनऊ 24.0 39.0
कानपुर 21.0 38.0
मुजफ्फरनगर 20.0 36.0
वाराणसी 22.0 41.0
बांदा 23.0 42.0
गोरखपुर 22.0 38.0
आगरा 23.0 38.0
अलीगढ़ 21.0 38.0
मेरठ 20.0 37.0
झांसी 23.0 41.0
प्रयागराज 22.0 41.0

ABOUT THE AUTHOR

...view details