लखनऊ : राजधानी सहित प्रदेश के सभी जिलों में लोग गर्मी से परेशान हैं. गर्मी के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. प्रदेश में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. ऐसे में उमस और पसीने से लोग बेहाल हैं. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 20 और 21 अप्रैल को लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश तथा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार बने हुए हैं. इससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.
राजधानी लखनऊ में सोमवार को अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है.