उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए, क्या हैं आज पेट्रोल-डीजल के दाम

प्रदेश में गुरुवार को भी पेट्रोल-डीजल के रेट में बढ़ोतरी देखी गई है. अनलॉक-1 में वाहनों का आवागन शुरू होने के चलते तेल की खपत में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसके बाद पेट्रोल में 0.40 की और डीजल में 0.60 में कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज हुई है.

petrol diesel price
पेट्रोल-डीजल के दाम.

By

Published : Jun 11, 2020, 7:09 AM IST

लखनऊः कोरोना महामारी की वजह से इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत में चल रही उठापटक के बीच गुरुवार (11 जून) को पेट्रोल-डीजल के दामों (Petrol-Diesel Price) में बढ़ोतरी हुई है. पिछले चार दिनों में भारत में पेट्रोल 2.14 और डीजल 2.23 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है. इनमें लगातार वृद्धि देखी जा रही है. वहीं गुरुवार को पेट्रोल की कीमत में 0.40 पैसे और डीजल में 0.60 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

आइए जानते हैं आज क्या हैं आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम:

शहर पेट्रोल का रेट डीजल का रेट
आगरा ₹75.91 ₹65.86
अलीगढ़ ₹76.13 ₹66.07
प्रयागराज ₹76.09 ₹66.07
बांदा ₹76.64 ₹66.60
गोरखपुर ₹76.13 ₹66.10
वाराणसी ₹76.61 ₹66.59
झांसी ₹75.85 ₹65.81
कानपुर ₹75.89 ₹65.86
लखनऊ ₹76.07 ₹66.04
मेरठ ₹75.90 ₹65.86

कैसे तय होती है तेल की कीमत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं इसका निर्धारण विदेशी मुद्रा की दरों के साथ होता है. विदेशी मुद्रा के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. देश में पेट्रोल-डीजल पर टैक्स 69 फीसदी हो गया है, जो विश्व में सबसे ज्यादा है. पिछले साल तक भारत में पेट्रोल-डीजल पर 50 फीसदी तक टैक्स था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details