उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए, क्या रहेगा आपके शहर में पेट्रोल-डीजल का दाम - पेट्रोल दाम में बढ़ोतरी

अनलॉक 1.0 में वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है. वहीं मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के रेट में बढ़ोतरी भी दर्ज की गई है. वाहनों के चलने से पेट्रोल-डीजल की खपत भी शुरू हो गई है, जिसके कारण दामों में बढ़ोतरी हुई है.

rate list
आज का दाम

By

Published : Jun 9, 2020, 6:36 AM IST

लखनऊः कोरोना महामारी की वजह से इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत में चल रही उठापटक के बीच मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखी गई है. आइए जानते हैं आज क्या हैं आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम:

शहर पेट्रोल का रेट डीजल का रेट
आगरा ₹ 74.97 ₹ 64.68
अलीगढ़ ₹ 75.19 ₹ 64.89
प्रयागराज ₹ 75.15 ₹ 64.89
बांदा ₹ 75.70 ₹ 65.42
गोरखपुर ₹ 75.19 ₹ 64.92
वाराणसी ₹ 75.67 ₹ 65.41
झांसी ₹ 74.91 ₹ 64.63
कानपुर ₹ 74.95 ₹ 64.68
लखनऊ ₹ 75.13 ₹ 64.86
मेरठ ₹ 74.96 ₹ 64.68

ABOUT THE AUTHOR

...view details