लखनऊ: हमारे आसपास या फिर हमारे सगे संबंधियों में बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्हें पैरालिसिस का अटैक आ चुका है या वो इससे उबर चुके हैं. इस गंभीर बीमारी के चपेट में आए लोग कम उम्र में ही चलने फिरने में असमर्थ हो जाते हैं, लेकिन पैरालिसिस अटैक आने की वजह क्या है? बहुत से लोग जिन्हें नहीं मालूम कि पैरालिसिस अटैक आने के पीछे की आखिर वजह क्या होती है. इस संबंध में डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल (लखनऊ) के न्यूरोसर्जन डॉक्टर कुलदीप ने पैरालिसिस अटैक आने के कारण और बचाव पर प्रकाश डाला है. डॉक्टर कुलदीप के मुताबिक स्ट्रोकयानी रक्त वाहिकाओं के फटने से मस्तिष्क के अंदर रक्त स्राव हो जाता है, जिसके कारण लोगों को पैरालिसिस का अटैक आता है.
डॉक्टर कुलदीप बताते हैं कि स्ट्रोक को ब्रेन आघात भी कहते हैं. ब्रेन स्ट्रोक यानी मस्तिष्क का दौरा होता है. दिमाग के किसी भाग में खून का प्रवाह रुक जाने, थक्का जमने या खून का दबाव बढ़ने के कारण रक्त वाहिका फटने से ब्रेन हेमरेज होता है. इससे मस्तिष्क की कोशिकाओं में ऑक्सीजन की कमी होने लगती है और वे प्रभावित होने लगती हैं. इस कारण उस हिस्से का मस्तिष्क ढंग से काम करना बंद कर देता है.
क्या होता है ब्रेन ट्यूमर
वहीं ब्रेन ट्यूमर के बारें में डॉक्टर कुलदीप का कहना है कि इसे सामान्य बोलचाल की भाषा में मस्तिष्क का ट्यूमर कहते हैं. यह असमान कोशिकाओं का वह समूह होता है, जो अनियंत्रित तरीके से अपने आकार में वृद्धि करता है. यह मस्तिष्क की कोशिकाओं को विभिन्न प्रकार से नुकसान पहुंचाता है और बाद में कैंसर जैसी बड़ी बीमारी के रूप में भी परिवर्तित हो सकता है. कुल मिलाकर मस्तिष्क में कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ जाती हैं और इससे जो गांठ बन जाती है, उसे ही ब्रेन ट्यूमर कहते हैं. प्राइमरी ब्रेन ट्यूमर मस्तिष्क या उससे आसपास के ऊतकों में ही शुरू होता है, लेकिन मेटास्टेटिस ब्रेन ट्यूमर शरीर के किसी अन्य हिस्से से शुरू होता है और मस्तिष्क तक खून के माध्यम से फैल जाता है.
आइए जानते हैं स्ट्रोक और ट्यूमर में अंतर
ब्रेन स्ट्रोक | ब्रेन ट्यूमर |
अचानक सिर में तेज दर्द होना | ब्रेन ट्यूमर में मरीज को कभी भी अचानक से तेज दर्द नहीं होता है. ट्यूमर में पीड़ित को हल्का-हल्का दर्द हमेशा बना रहता है. |
अचानक से शरीर के अंगों में कमजोरी आना | ट्यूमर में अचानक कमजोरी नहीं आती है. कमजोरी धीरे-धीरे आती है. |
पैरालिसिस अटैक आना, जिसमें चेहरे का टेढ़ापन, आवाज न निकलना, संवेदना की कमी, मल-मूत्र का छूट जाना. प्रभावित हिस्से का मस्तिष्क ढंग से काम करना बंद कर देता है. | बार-बार सिरदर्द, सिरदर्द का धीरे-धीरे गंभीर हो जाना भी इसका संकेत है. असहनीय दर्द की स्थिति में डॉक्टर से संपर्क जरूर करें. |
स्ट्रोक में यह तय है कि अगर सही समय पर इलाज न मिले तो मरीज को पैरालिसिस अटैक आ जाता है. | ब्रेन ट्यूमर में यह तय नहीं है कि व्यक्ति को पैरालिसिस अटैक आएगा ही. |
सही समय पर इलाज मिलने पर स्ट्रोक को जड़ से समाप्त किया जा सकता है. | ब्रेन ट्यूमर निकालने के बाद भी मरीज को दोबारा से ट्यूमर हो सकता है. |