उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

World Bicycle Day: साइकिल चलाने के कई फायदे, जानें महत्व... - World Bicycle Day is celebrated on 3 June

आज पूरी दुनिया में विश्व साइकिल दिवस (World Bicycle Day) मनाया जा रहा है. साइकिल का हमारे जीवन में कितना महत्व है और इसके कितने फायदे होते हैं. इसके लिए देखें ETV BHARAT की खास रिपोर्ट....

लखनऊ.
लखनऊ.

By

Published : Jun 3, 2021, 6:17 PM IST

लखनऊः आज पूरी दुनिया में साइकिल दिवस मनाया जा रहा है. पहली बार 3 जून 2018 को संयुक्त राष्ट्र द्वारा विश्व साइकिल दिवस (World Bicycle Day) आधिकारिक रूप से मनाया गया. समय के साथ साथ जहां आधुनिकरण के दौर में लोग खुद को अमीर जताने के लिए यातायात के साधनों को बदल रहे हैं. ऐसे में कभी ग्रामीण अर्थव्यवस्था का आधार रही साइकिल की महत्ता आज भले ही कम हो लेकिन इसके फायदे आज भी बहुत ज्यादा है. उत्तर प्रदेश के हर गांव में आज भी श्रमिक और किसान सबसे ज्यादा साइकिल का प्रयोग करते हैं. वहीं, बड़ी संख्या में विद्यार्थी भी साइकिल से स्कूल आते-जाते हैं. साइकिल चलाने से स्वास्थ्य ठीक होने के साथ ही पर्यावरण भी प्रदूषित नहीं होता है. दूसरी तरफ से हमारे घर की अर्थव्यवस्था भी सही रहती है, क्योंकि मोटरसाइकिल और कार डीजल और पेट्रोल पर निर्भर हैं. लेकिन साइकिल आज भी हमारे पैरों पर निर्भर है. उत्तर प्रदेश में सपा सरकार ने साइकिल को प्रोत्साहित करने के लिए कई शहरों में साइकिल ट्रैक बनवाए और यहां तक कार्यकर्ताओं से लेकर मजदूरों को भी साइकिलें बांटी थी. लेकिन अब दूसरी सरकारें साइकिल से दूरी बना ली हैं.

लखनऊ.


अर्थव्यवस्था को गति देने में सहायक साइकिल
साइकिल को लेकर अब सोच तेजी से बदल रही है. यूरोप के कुछ देशों में साइकिल का प्रयोग सबसे ज्यादा किया जाता है. इनमें नीदरलैंड पहले स्थान पर है. अब कई विकसित देश साइकिल की उपयोगिता को समझ चुके हैं. क्योंकि साइकिल चलाने से स्वास्थ्य अच्छा होता है. वहीं, साइकिलिंग अर्थव्यवस्था के लिए भी काफी फायदेमंद है. क्योंकि साइकिल में पेट्रोल का प्रयोग नहीं होता है. वहीं, इससे सड़कों पर रोड एक्सीडेंट भी कम होते हैं.

पैसे की बचत के साथ स्वास्थ्य के लिए लाभदायक साइकिलिंग
मजदूरी का काम करने वाले धर्मेंद्र कुमार बताते हैं कि वह रोजाना 40 किलोमीटर साइकिल चलाते हैं. साइकिल के फायदे भी वह खूब गिनाते हैं, क्योंकि साइकिल से वह रोज 20 से 30 रुपये बचा लेते हैं, जो उनके परिवार की बचत के रूप में प्रयोग होता है. इसके साथ-साथ उनकी सेहत भी अच्छी रहती है. सिक्योरिटी गार्ड मेघनाथ यादव बताते हैं कि वह हर रोज 20 से 30 किलोमीटर साइकिल चलाते हैं. उन्हें 45 साल हो गए साइकिल चलाते हुए. जिसका सबसे बड़ा फायदा यह मिला कि वह बीपी, शुगर और गठिया जैसी बीमारियों से बचे हुए हैं. यहां तक कि कोरोना वायरस संक्रमण से भी बचे हुए हैं.

सेहत के लिए साइकिलिंग वरदान
चिकित्सकों का मानना है कि रोज 30 मिनट तक साइकिलिंग करना सेहत के लिए काफी अच्छा होता है. साइकिल चलाने से हृदय की मांसपेशियां स्वस्थ रहती हैं और रक्त का अच्छा सरकुलेशन होता है. साइकिल चलाने वालों को गठिया, मोटापा डायबिटीज और ब्लड प्रेशर जैसे रोगों से भी निजात मिलती है. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ शैलेंद्र कुमार नंदा ने बताया कि जिन लोगों ने अपने सेहत के प्रति जागरूक थे. वह इस कोविड काल में सबसे ज्यादा कम प्रभावित हुए. उन्होंने बताया कि साइकिलिंग व्यायाम का एक अच्छा माध्यम है. साइकिलिंग से हमारे शरीर की कई बीमारियों में फायदा होता है. यहां तक कि इससे हमारे शरीर में ऑक्सीजन का भरपूर संचार होता है.

यह भी पढ़ें-World Bicycle Day: लॉकडाउन में बढ़ा साइकिलिंग का चलन, फिट रहने के लिए साइकिल चला रहे लोग



सपा सरकार में बने साइकिल ट्रैक अतिक्रमण के शिकार
बता दें कि सपा सरकार में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 133 करोड़ की लागत से इटावा से आगरा तक 207 किलोमीटर लंबा साइकिल ट्रैक का निर्माण किया था. लखनऊ, आगरा, प्रयागराज, गाजियाबाद, मेरठ जैसे कई शहरों में भी साइकिल ट्रैक का निर्माण किया गया, जो सड़कों पर साइकिल चलाने वालों को काफी राहत देने के लिए उठाया गया सरकार का अधिक उपयोगी कदम था. लेकिन सपा की सरकार जाते ही लखनऊ के हजरतगंज से लेकर गोमती नगर जैसे इलाकों में बने हुए साइकिल ट्रैक अतिक्रमण का शिकार हो चुके हैं. वहीं, साइकिल ट्रैक को कहीं अवैध पार्किंग बना दिया गया है तो कहीं इनमें दुकानें लगती है. राजधानी लखनऊ में ही अकेली 103 किलोमीटर लंबा साइकिल पथ का निर्माण किया था. शहर में प्रमुख रूप से कालिदास मार्ग, विक्रमादित्य मार्ग लोहिया पथ, कुर्सी रोड और ला मार्टिनियर कॉलेज के पास यह पद बनाए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details