उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए उस 'महावृक्ष' के बारे में जिसने दिया 'दशहरी' को जन्म - काकोरी ब्लॉक में दशहरी गांव

राजधानी लखनऊ के काकोरी ब्लॉक स्थित दशहरी गांव में दशहरी आम का 'मदर प्लांट' है. उत्तर प्रदेश के ब्यूरो चीफ आलोक त्रिपाठी की स्पेशल रिपोर्ट में जानिए इस दशहरी आम के 'मदर प्लांट' का इतिहास और खासियत.

दशहरी आम का मदर प्लांट.
दशहरी आम का मदर प्लांट.

By

Published : Jun 6, 2022, 6:43 PM IST

लखनऊ: राजधानी के काकोरी ब्लॉक स्थित दशहरी गांव में पीढ़ियों पहले उगा एक पौधा आज फलों के राजा आम की एक खास प्रजाति के जन्मदाता के रूप में पहचाना जाता है. यह है दशहरी आम का 'मदर प्लांट'. इस प्रजाति को स्वाद और खुशबू के कारण दुनियाभर में शोहरत मिली है. इसी वृक्ष की कलम से दशहरी के बाग लगे. यह आम अन्य प्रजातियों के मुकाबले टिकाऊ भी है. इसलिए इसकी पहुंच भी देश-विदेश तक है.

जानिए दशहरी आम के मदर प्लांट के बारे में.
यूं तो दशहरी के इस 'मदर प्लांट' को लेकर कई किस्से और कहानियां हैं. कोई इसे किसी बाबा द्वारा रोपा गया पौधा कहता है, तो कोई अंग्रेजों के वक्त व्यापार के लिए ढोए जा रहे आमों की गाड़ी में बर्बाद फलों से उपजा पौधा बताता है. इस वृक्ष की उम्र को लेकर भी कई किस्से कहानियां हैं. कोई इसे सवा सौ साल तो कोई 300 सौ साल से भी पुराना पुराना पेड़ बताता है. वैज्ञानिक भी इस विषय में एक मत नहीं हैं. हां, इस बात पर कोई मतभेद नहीं है कि यह दशहरी आम का 'मदर प्लांट' है. धीरे-धीरे लखनऊ के मलिहाबाद दशहरी की शोहरत इस तरह बढ़ी कि इसे देश के पहले ऐसे फल के रूप में पहचान मिली, जिसकी अपनी भौगोलिक पहचान (जियोग्राफिकल इंडिकेशन) है. इसका मतलब यह है कि लखनऊ की फल पट्टी के चार ब्लॉकों के अतिरिक्त कहीं भी इस प्रजाति के आम को असली दशहरी नहीं माना जाएगा. कलम से बने वृक्षों की अपेक्षा इस 'मदर प्लॉट' का फल अपेक्षाकृत छोटा होता है, लेकिन इसका स्वाद और खुशबू सबको लुभाती है.

इसे भी पढ़ें-बनारसी लंगड़ा आम और पूर्वांचल की सब्जी के विदेशी हुए दीवाने, लगातार बढ़ रही डिमांड


केंद्रीय उपोष्ण संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. पीके शुक्ला कहते हैं 'यह पेड़ लगभग सवा सौ साल पुराना है. इसी वृक्ष की कलम से पूरी दुनिया और भारत में दशहरी फैला है. यही इसका मातृ वृक्ष है.' वह बताते हैं कि 'इस क्षेत्र के माल, मलिहाबाद, काकोरी और बख्शी का तालाब क्षेत्र में होने वाले दशहरी आम को जीआई 125 स्टेटस (जियोग्राफिकल इंडिकेशन) मिला है. इसका मतलब यह है कि इस क्षेत्र का दशहरी ही सर्वश्रेष्ठ है. बाकी जगहों के दशहरी के स्वाद में वह बात नहीं होती.' डॉ शुक्ला कहते हैं कि इस फल पट्टी क्षेत्र की 70 प्रतिशत कृषि भूमि बागों से आच्छादित है.

वहीं, अवध आम उत्पादक बागवानी समिति के महासचिव उपेंद्र कुमार सिंह कहते हैं 'काकोरी ब्लॉक के राजस्व ग्राम दशहरी के नाम पर ही दशहरी के मदर प्लांट का नाम रखा गया है. यह मदर प्लांट लगभग तीन सौ साल पुराना बताया जाता है.' वह बताते हैं कि 'फल पट्टी क्षेत्र (माल, मलिहाबाद, काकोरी और बख्शी का तालाब) में लगभग 35 हजार हेक्टेयर भू-भाग आम के बागों से आच्छादित है. जीआई 125 स्टेटस के कारण इन्हीं चार ब्लॉकों की दशहरी को असली माना जाएगा. इस क्षेत्र में औसतन दो से ढाई लाख मीट्रिक टन आम की फसल का उत्पादन होता है. हालांकि इस बार फसल सबसे कमजोर है. इस बार कम कीटनाशक से अधिक फसल मिलेगी. आम रोग रहित है.'


केंद्रीय उपोषण बागवानी संस्थान की निदेशक डॉ. नीलिमा गर्ग बताती हैं 'यह वृक्ष करीब दो सौ साल पुराना है. इसका इतिहास लोगों को ज्यादा पता नहीं है. कुछ लोग इसे दो सौ साल से भी ज्यादा पुराना बताते हैं. वह कहती हैं कि इस पेड़ का संरक्षण किया जा रहा है. अभी इसकी मांग भी उठी थी. यह वृक्ष हमारी विरासत है.'

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details