उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

chhath puja: बदले रहेंगे शहर के रूट, इन रास्तों का करना होगा इस्तेमाल - छठ में रूट डायवर्जन

लखनऊ में छठ पूजा पर्व (chhath puja 2021) के अवसर पर शहर का रूट डायवर्जन रहेगा. बुधवार को दोपहर एक बजे से गुरुवार प्रातः तीन बजे या कार्यकम समाप्ति तक यातायात डायवर्जन की व्यवस्था रहेगी. प्रत्येक क्षेत्र के लिए किए जाने डायवर्जन को आप खबर पढ़कर जान सकते हैं.

लखनऊ में छठ पर रहेगा रूट डायवर्जन
लखनऊ में छठ पर रहेगा रूट डायवर्जन

By

Published : Nov 9, 2021, 6:12 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में छठ पूजा पर्व (chhath puja 2021) के अवसर पर बुधवार को शहर के रूट डायवर्ट रहेंगे. यातायात अधिकारियों के मुताबिक, दोपहर एक बजे से गुरुवार प्रातः तीन बजे या कार्यकम समाप्ति तक यातायात डायवर्जन की व्यवस्था रहेगी. लिहाजा, व्रती अपनी वेदियों तक पहुंचने के डायवर्ट किए गए रूटों का इस्तेमाल करें.


लक्ष्मण मेला मैदान (हजरतगंज क्षेत्र) की पार्किग व्यवस्थाः कार्यक्रम में आने वाले वीआईपी वाहन गांधी सेतु, पीएनटी तिराहा, बैकुण्ठ धाम तिराहा, संकल्प वाटिका ओवर ब्रिज पार कर ढाल से बायें यू-टर्न मुड़कर पुल के नीचे से लक्ष्मण मेला मैदान वीआईपी रैम्प (गेट) के नीचे उतर कर कार्यक्रम स्थल के निर्धारित स्थल पर पार्क होंगी. वापसी का मार्ग कुछ ऐसा रहेगा.


कार्यक्रम में आने वाले सामान्य वाहन संकल्प वाटिका ओवर ब्रिज पार कर आगे लक्ष्मण मेला बन्धा सामान्य रैम्प/ढाल से दाहिने नीचे उतरकर निर्धारित पार्किग में पार्क होंगे. वापसी में चिरैयाझील होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.


कार्यक्रम में आने वाले सामान्य वाहन सिकन्दरबाग चौराहा, संकल्प वाटिका तिराहा से बाएं लक्ष्मण मेला बन्धा सामान्य रैम्प/ढाल से दाहिने नीचे उतरकर निर्धारित पार्किंग में पार्क होंगे. तादात से ज्यादा वाहन आने पर चिरैयाझील से पहले पम्प हाउस के पास रैम्प से नीचे पार्किंग में पार्क होंगे. वापसी में चिरैयाझील होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.



झूलेलाल पार्क की पार्किग व्यवस्थाः कार्यक्रम में आने वाले समस्त वाहन झूलेलाल पार्क में पार्किंग होंगे. वापसी में इक्का तांगा स्टैण्ड होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.

हजरतगंज क्षेत्र: चिरैयाझील तिराहे से लक्ष्मण मेला मैदान की तरफ कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सहारागंज, सिकन्दरबाग, दैनिक जागरण, पीएनटी या क्लार्क अवध तिराहा होते हए अपने गंतव्य का जाएंगे.


पीएनटी (बालू अड्डा) चौराहा सामान्य यातायात बैकुण्ठ धाम तिराहा: संकल्प वाटिका ओवर ब्रिज से लक्ष्मण मेला मैदान की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि ये वाहन पीएनटी (बालू अड्डा) से सिकन्दरबाग, सहारागंज, चिरैयाझील, क्लार्क अवध तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.


सुभाष चौराहे से सामान्य यातायात हनुमान सेतु होते हुए आईटी चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि ये वाहन क्लार्क अवध, सीडीआरआई तिराहा, डालीगंज पुल होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.



महानगर क्षेत्र: नदवा बन्धा मोड़ से झूलेलाल पार्क की ओर सामान्य वाहन नहीं जा सकेंगे, बल्कि ये वाहन आईटी चौराहा या सुभाष चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.


चौक क्षेत्रःशीश महल तिराहा से कुड़िया घाट ठाकुरगंज बंधे की तरफ सामान्य वाहन नहीं जा सकेगा, बल्कि ये समस्त वाहन शीश महल तिराहे से इमामबाड़ा की तरफ होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.



इसे भी पढ़ें-Chhath Puja 2021: नदी घाटों पर छठ वेदियों की रंगाई-पुताई, व्रतियों में उत्सव का माहौल


रूमीगेट से सामान्य यातायात कुड़िया घाट की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह वाहन पक्के पुल की तरफ न जाकर टीले वाली मस्जिद तिराहा होकर शाहमीना से अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details