लखनऊ : चुनाव ड्यूटी के दौरान भारतीय नारी के लुक से चर्चा में आई रीना द्विवेदी उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात हैं. उनकी शोहरत पर सहकर्मी भी खुश हैं और इसे विभाग के लिए भी बेहद सकारात्मक मान रहे हैं. वहीं रीना चाहती हैं कि वह किसी सेलिब्रिटी के बजाय आम लोगों की तरह जीवन जीते हुए समाज के लिए अपनी उपयोगिता साबित कर सकें.
जानिए पीली साड़ी वाली मैडम रीना द्विवेदी का रिएक्शन. क्या है पूरा माजरा
- मोहनलालगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के नगराम में मतदान अधिकारी की ड्यूटी के दौरान रीना द्विवेदी की फोटो मीडिया से लेकर सोशल मीडिया में दिखी.
- वह बताती हैं कि विधानसभा चुनाव के दौरान भी उनकी फोटो समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई थी, लेकिन तब सोशल मीडिया या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में उन्हें इतनी चर्चा नहीं मिली.
- इस बार रातों-रात मिली शोहरत ने उन्हें एक बार डरा भी दिया.
- रीना कहती हैं कि उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा था कि यह हो क्या रहा है? इसे सकारात्मक माना जाए या नकारात्मक.
शोहरत पाने की कोई तमन्ना नहीं है
- रीना ने बताया कि उनके परिवार में मां-पिता, भाई-बहन और एक बेटा है.
- स्कूली दिनों में भी वह विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेती रही हैं लेकिन उनकी कभी कोई इच्छा मॉडलिंग या फिल्मों में जाने की नहीं रही.
- उन्हें शोहरत की कोई तमन्ना नहीं है लेकिन उन्हें यह अच्छा लग रहा है कि भारतीय नारी के परिधान में उन्हें लोगों ने पसंद किया है.
- उन्हें भारतीय संस्कृति के प्रतीक तौर पर याद किया जा रहा है, इससे उन्हें खुशी महसूस हो रही है.
- वह यह भी बताती हैं कि सोशल मीडिया पर लोगों ने ऐसे संदेश चलाए कि उनके बूथ पर 100% मतदान हुआ है लेकिन यह सच नहीं है, वहां 70% मतदान हुआ था.
सहयोगी भी हैं खुश
लोक निर्माण विभाग में रीना द्विवेदी के सहयोगी भी मीडिया में मिल रही चर्चा से खुश नजर आ रहे हैं. रीना जिस कार्यालय में काम करती हैं, उसके प्रमुख मुकेश सक्सेना कहते हैं कि यह हमारे विभाग के लिए शान की बात है और हम इसे सकारात्मक अवसर की तरह देख रहे हैं.