लखनऊ:अगर आपका बच्चा अगले सत्र में 11वीं या 12वीं कक्षा में पढ़ाई करने जा रहा है और आप चाहते हैं कि वह अच्छे अंकों से पास हो तो विषय चुनते समय थोड़ी सतर्कता बरतनी होगी. जरूरी नहीं कि उसे फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स में ही पास होना पड़े. कुछ ऐसे विषय भी है जिन्हें पढ़कर अगर किसी एक विषय में अंक कम भी आते हैं तो भी बच्चा आसानी से पास हो सकता है. बिहार बोर्ड की ओर से पूछे गए एक सवाल के जवाब में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने एक स्पष्टीकरण जारी किया है. बोर्ड ने बताया है कि किस तरह से विषयों को चुना जा सकता है.
सीबीएसई: 12वीं में अच्छे अंकों से पास होना है तो ऐसे करें पढ़ाई
अगर आपका बच्चा कक्षा 12वीं में पढ़ाई कर रहा है तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल, बिहार बोर्ड की ओर से पूछे गए एक सवाल के जवाब में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने स्पष्टीकरण दिया है, जिसमें बताया गया कि कैसे बच्चे विषयों को चुनते समय सावधानी बरत सकते हैं और सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
बोर्ड की ओर से जारी सूचना के मुताबिक किसी भी छात्र को 12वीं कक्षा में 6 विषय पढ़ने की छूट होगी. इसमें, पांच अनिवार्य विषय और एक अतिरिक्त विषय शामिल है. अब अगर अतिरिक्त विषय को चुनने में थोड़ी सतर्कता बरती जाए तो अनिवार्य विषयों में किसी एक में अंक कम होने या फेल होने की स्थिति में भी आसानी से पास हो जाएंगे. लेकिन इसके लिए विषयों को सावधानीपूर्वक चुनना होगा.
ऐसे चुन सकते हैं विषय
लखनऊ पब्लिक स्कूल ( सीपी सिंह फाउंडेशन) की निदेशिका रश्मि पाठक ने बताया कि पहले विषय के रूप में छात्र हिंदी या अंग्रेजी में से किसी भी एक भाषा को चुन सकते हैं. दूसरे विषय के रूप में छात्रों को भाषा पढ़ने का विकल्प दिया गया है. बोर्ड की ओर से जारी सूचना के मुताबिक विषय एक में छोड़ी गई एक भाषा के साथ ही बोर्ड के एकेडमिक इलेक्ट्रिक ग्रुप में दिखाई गई किन्ही भी विषयों को पढ़ा जा सकता है. सब्जेक्ट 3, 4 और 5 के लिए भी कॉमिनेशन दिए गए हैं. सब्जेक्ट है ऑप्शनल सब्जेक्ट है.
इसे भी पढे़ं-up board exam: सख्त पहरे में सम्पन्न हुई यूपी बोर्ड की आज की परीक्षा