उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

जानिए उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम का हाल

By

Published : Dec 10, 2020, 8:27 AM IST

राजधानी लखनऊ में बुधवार देर रात से कोहरा गिरना शुरू हुआ जो कि सुबह तक जारी रहा. कोहरे के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम हो गई और वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेश में और अधिक कोहरा गिरेगा.

लखनऊ में पड़ा घना कोहरा.
लखनऊ में पड़ा घना कोहरा.

लखनऊः राजधानी लखनऊ में बुधवार देर रात से कोहरा गिरना शुरू हुआ जो कि सुबह तक जारी रहा. कोहरे के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम हो गई और वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि आने वाले दिनों में कोहरा इससे ज्यादा घना गिरेगा.

जानिए उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम का हाल

अभी तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं
लखनऊ में दिसंबर में भी पारा 28 डिग्री सेल्सियस तक रिकार्ड किया जा रहा है. अमूमन दिसंबर माह में सबसे अधिक सर्दी पड़ती है, लेकिन इस बार मौसम का अनुमान गलत साबित हो रहा है. न्यूनतम तापमान भी 12 -13 डिग्री सेल्सियस पर रुका हुआ है. दिन में खिलने वाली धूप लोगों को सर्दी के मौसम में राहत प्रदान कर रही है. वहीं तेज धूप खिलने के कारण सुबह व शाम को ही कोहरा देखने को मिल रहा है. रात के तापमान में गिरावट होने के साथ ही दोपहर में मौसम सुहावना बना हुआ है. बुधवार को लखनऊ का न्यूनतम 11.6 और अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. गुरुवार को लखनऊ में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

राजधानी लखनऊ में मौसम अभी भी सुहावना बना हुआ है और दिन में तेज धूप निकल रही है. सुबह व शाम के तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन मौसम अभी भी सामान्य है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी पारा ज्यादा नीचे नहीं जाएगा और मौसम सामान्य ही बना रहेगा. आने वाले दिनों में कोहरा और ज्यादा घना देखने को मिलेगा.


गुरुवार को अनुमानित तापमान

शहरन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
लखनऊ12.028.0
कानपुर13.028.0
मुजफ्फरनगर10.027.0
वाराणसी13.029.0
बांदा10.030.0
गोरखपुर12.025.0
आगरा13.028.0
अलीगढ़12.028.0
मेरठ12.027.0
झांसी13.031.0
प्रयागराज13.030.0

चार्ट देखने से स्पष्ट है कि दिसंबर माह में भी पारा 30 डिग्री सेल्सियस तक कई जिलों में पहुंचा हुआ है. जिससे इस बार सर्दी की मार कम झेलनी पड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details