उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यहां जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल - लखनऊ की ख़बर

मौसम विभाग के मुताबिक 3 से 4 दिनों में पहाड़ी इलाकों और कुछ मैदानी इलाकों में भी बारिश होने के आसार हैं. जिससे मैदानी इलाकों में ठंड और बढ़ेगी.

कैसा रहेगा मौसम का हाल
कैसा रहेगा मौसम का हाल

By

Published : Dec 11, 2020, 10:32 AM IST

लखनऊःआने वाले 3 से 4 दिनों में मौसम विभाग ने पहाड़ी और कुछ मैदानी इलाकों में बारिश होने के आसार जताये हैं. जिससे मैदानी इलाकों में ठंड और बढ़ सकती है. मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक पाकिस्तान से सटे इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. ऐसे में पहाड़ों पर दबाव की स्थिति है. लिहाजा तीन-चार दिनों में बारिश होने के आसार बन रहे हैं.
घने कोहरे से हो रहे एक्सीडेंट
लखनऊ में गुरुवार देर रात से ही कोहरा शुरू हुआ जो कि सुबह तक बना रहा. जिसकी वजह से सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम हो गयी. घने कोहरे की वजह से राजधानी के कई इलाकों में एक्सीडेंट हो रहे हैं. गुरुवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 14.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. शुक्रवार को लखनऊ में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जतायी गयी है.
धूप निकलने से थोड़ी राहत

राजधानी में दिन में तेज धूप निकलने की वजह से घना सुबह और शाम के बाद ही देखने को मिल रहा है. बात की जाए पारे की तो अभी पारा ज्यादा नीचे नहीं गया है. धूप निकलने से मौसम अभी ठीक-ठाक चल रहा है. हालांकि सुबह और शाम के तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की गई है. लेकिन मौसम अभी भी सामान्य है. सर्दी का सितम अभी लोगों को उतना नहीं सता रहा है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी पारा ज्यादा नीचे नहीं जाएगा और मौसम सामान्य ही बना रहेगा. आने वाले दिनों में कोहरा और ज्यादा घना देखने को मिलेगा.
दिसंबर में लोगों को दोपहर में हो रही गर्मी
लखनऊ मे दिसंबर माह में भी पारा 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा है. अमूमन दिसंबर माह में सबसे अधिक सर्दी पड़ती है. लेकिन इस बार मौसम का अनुमान गलत साबित हो रहा है. न्यूनतम तापमान भी 12-13 डिग्री सेल्सियस पर रुका हुआ है.

जानिए शुक्रवार को अपने शहर का अनुमानित तापमान

शहर

न्यूनतम तापमान

(डिग्री सेल्सियस)

अधिकतम तापमान

(डिग्री सेल्सियस)

लखनऊ 12.0 26.0 कानपुर 11.0 26.0 मुजफ्फरनगर 10.0 27.0 वाराणसी 13.0 28.0 बांदा 10.0 29.0 गोरखपुर 12.0 26.0 आगरा 13.0 28.0 अलीगढ़ 11.0 28.0 मेरठ 12.0 28.0
शहर

न्यूनतम तापमान

(डिग्री सेल्सियस)

अधिकतम तापमान

(डिग्री सेल्सियस)

झांसी 13.0 32.0
प्रयागराज 13.0 30.0

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और मेरठ में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश भी हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details