लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. पहले चरण में हुए नामांकन में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्यों के लिए नामांकन व नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. सभी 18 जिलों में प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन भी कर दिया गया है. नामांकन पत्र में त्रुटि के चलते तमाम लोगों के नामांकन रद भी हुए हैं. कई उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस भी लिए हैं.
जिला पंचायत सदस्य पद की स्थिति
राज्य निर्वाचन आयोग के अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा ने बताया कि पहले चरण में 18 जिलों में नामांकन प्रक्रिया के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के 770 पदों पर 12,157 नामांकन प्राप्त हुए थे. इनमें 233 नामांकन रद हो गए तो 175 लोगों ने नाम वापस ले लिया. इसके बाद 11,740 उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचे हैं.
यह भी पढ़ें :कोरोना को लेकर लखनऊ नगर निगम ने कसी कमर, हर वार्ड में 20 कर्मचारी तैनात
क्षेत्र पंचायत सदस्य की स्थिति
इसी प्रकार 19,310 क्षेत्र पंचायत वार्ड पदों पर 73, 954 नामांकन हुए थे जिसमें 1401 नामांकन निरस्त हो गए और 1135 नामांकन वापस हुए हैं. इसके बाद 71,418 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इसी तरह 14,789 ग्राम पंचायतों के पदों पर 1,14,954 नामांकन हुए. इनमें 3291 नामांकन निरस्त हुए तो 3101 उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लिया गया है. इसके बाद 1,08562 उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचे हैं.
ग्राम पंचायत वार्ड की स्थिति, पदों के बराबर ही नहीं हुए नामांकन
अपर निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि इसी प्रकार 1,86,593 ग्राम पंचायत वार्ड पदों के लिए 1,05, 994 नामांकन किये गए थे जिसमें 1505 नामांकन पत्र निरस्त हुए हैं. 206 उम्मीदवारों ने नाम वापसी की है. इसके बाद 1, 07283 उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचे हुए हैं. ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों के बराबर ही नामांकन नहीं हो पाए हैं. तमाम जिलों में इन पदों पर चुनाव लड़ने वाले ही नहीं मिल पाए और न ही नामांकन पत्र दाखिल किए गए. अब आयोग इन पदों पर बाद में फिर निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कराएगा.
पहले चरण के इन जिलों में 15 अप्रैल को होगा मतदान
पहले चरण में अयोध्या, आगरा,कानपुर नगर , गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, प्रयागराज, बरेली, भदोही, महोबा, रामपुर रायबरेली, श्रावस्ती, सन्तकबीरनगर, सहारनपुर हरदोई व हाथरस हैं, जहां पर 15 अप्रैल को मतदान होगा।