उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Election 2022: लखनऊ के चुनावी मैदान में कूदी हैं ये महिलाएं, जानें इनका इतिहास... - कांग्रेस प्रत्याशी सदफ जफर

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए लखनऊ की 9 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जहां 5 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए हैं. अब लखनऊ में कुल 109 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं. खास बात यह है कि इस बार 9 सीटों पर कुल 10 महिलाओं को चुनाव लड़ने का मौका मिल रहा है. जानिए इनके बारे में...

UP Election 2022
UP Election 2022

By

Published : Feb 8, 2022, 11:30 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए लखनऊ की 9 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जहां 5 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए हैं. अब लखनऊ में कुल 109 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं. खास बात यह है कि इस बार 9 सीटों पर कुल 10 महिलाओं को चुनाव लड़ने का मौका मिल रहा है. लखनऊ कैंट, सरोजिनी नगर और बख्शी का तालाब सीट पर एक भी महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में नहीं है.

यह महिला उम्मीदवार है मैदान में
लखनऊ उत्तर से समाजवादी पार्टी की पूजा शुक्ला प्रत्याशी हैं. पूजा अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत यहां से कर रही है. लखनऊ विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा की उम्र महज 25 साल है. पूजा पर समाजवादी पार्टी ने भरोसा जताया है.

मलिहाबाद में भारतीय जनता पार्टी की जय देवी और बहुजन आवाम पार्टी से नीलम सरोज चुनाव लड़ रही हैं. जय देवी वर्तमान में इस सीट से विधायक हैं. यह जय देवी की स्थिति काफी मजबूत बताई जाती है.

  • मोहनलालगंज सीट से इंडियन नेशनल कांग्रेस के टिकट पर ममता चौधरी और समाजवादी पार्टी के टिकट पर सुशीला सरोज चुनावी मैदान में है.
  • लखनऊ मध्य से एकमात्र महिला उम्मीदवार कांग्रेस ने उतारी है. सदफ जफर चुनाव लड़ रही हैं.
  • बख्शी का तालाब, सरोजनी नगर और लखनऊ कैंट में एक भी महिला उम्मीदवार नहीं है.
  • लखनऊ पूर्व से गांधियन पीपल पार्टी की तरफ से विजय लक्ष्मी जयसवाल और लखनऊ पश्चिम से इंडियन नेशनल कांग्रेस ने सहाना सिद्दीकी, राष्ट्रवादी पार्टी ने कांति पांडे और जन अभियान पार्टी ने कायनात सिद्दीकी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.

    मलिहाबाद में सबसे कम प्रत्याशी
    2017 के चुनाव के मुकाबले इस बार लखनऊ के 9 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की संख्या में कमी देखने को मिली है. पिछले चुनावी मैदान में 135 प्रत्याशी ताल ठोक रहे थे. इस बार नाम वापसी के बाद लखनऊ की 9 विधानसभा सीटों पर कुल 109 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं. इनमें सबसे ज्यादा सरोजिनी नगर और लखनऊ पूर्व में 14-14 प्रत्याशी हैं. सबसे कम 10 प्रत्याशी मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र में बचे हैं.

    आज बांटे जाएंगे चुनाव चिन्ह
    नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. ऐसे में अब चुनाव चिन्ह बांटे जाएंगे. निर्वाचन से जुड़े अधिकारी ने बताया कि आयोग से 197 चुनाव चिह्न तय किए हैं. प्रत्याशियों से 3 विकल्प भी मांगे गए. प्रयास रहा कि पहला ही विकल्प आवंटित हो. पहला विकल्प किसी दूसरे प्रत्याशी को दिए जाने पर दूसरे विकल्प का चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है. प्रमुख पार्टियों के तय चुनाव चिह्न ही उनके प्रत्याशियों को दिए गए. हालांकि , देर रात तक चुनाव चिह्न आवंटन की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय जारी नहीं कर सका.

    इसे भी पढे़ं-सीएम योगी पर पूजा शुक्ला ने साधा निशाना, कहा- इस चुनाव में ढह जाएगा भाजपा का किला

ABOUT THE AUTHOR

...view details