लखनऊ: आईआईएम अहमदाबाद ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT)-2021 के नतीजे जारी कर दिए हैं. राजधानी लखनऊ के छात्र उमंग चाण्डक ने 99.99 परसेंटाइल हासिल किए हैं. 40 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को 99 परसेंटाइल से अधिक मिले हैं. नतीजे काफी उत्साहित करने वाले हैं लेकिन, यह शानदार नतीजे भी देश के टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट आईआईएम में दाखिले की गारंटी नहीं है.
टाइम्स इंस्टीट्यूट के निदेशक और विशेषज्ञ आशीष सिन्हा ने बताया कि आईआईएम में दाखिला सिर्फ कैट स्कोर से नहीं होता है. हर आईआईएम के स्तर पर अलग चयन प्रक्रिया को अपनाया गया है. कैट स्कोर के आधार पर संबंधित IIM के स्तर पर शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों की सूची जारी की जाएगी. सभी आईआईएम अपने शॉर्टलिस्टेड कैंडीडेट्स को इंटरव्यू लेटर भेजेंगे. सभी संस्थानों ने अपनी चयन की प्रक्रिया खुद तय की है. पहले ग्रुप डिस्कशन होता था. कोरोना संक्रमण के बाद ज्यादातर संस्थान WAT यानी रिटेन एबिलिटी टेस्ट करा रहे हैं. इसमें ज्यादातर निबंध जैसा सवाल दिया जाता है.
इसे भी पढ़ें-CAT 2021: IIM अहमदाबाद ने जारी किए नतीजे, जानिए किसको मिले 100 परसेंटाइल
ऐसे करें आगे की तैयारी