उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए UP के BJP विधान परिषद उम्मीदवारों की संपत्ति का ब्यौरा - BJP Legislative Council candidates

यूपी विधान परिषद 2022 के लिए बीजेपी ने 9 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. जहां भारतीय जनता पार्टी के सभी 9 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन के मौके पर दाखिल किए गए शपथ पत्र के अनुसार आइये जानते हैं बीजेपी के किस उम्मीदवार के पास है सबसे ज्यादा संपत्ति और कौन है असलहा रखने में आगे.

BJP विधान परिषद उम्मीदवार.
BJP विधान परिषद उम्मीदवार.

By

Published : Jun 10, 2022, 1:28 PM IST

लखनऊ:यूपी विधान परिषद 2022 के लिए भारतीय जनता पार्टी के 9 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन के मौके पर दाखिल किए गए शपथ पत्र के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के पास कितनी संपत्ति है और कौन सा उम्मीदवार किस असलहों का शौकीन हैं. आइये जानते हैं...

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
दस्तावेजों के साथ लगाए गए शपथ पत्र के अनुसार डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पास 2.37 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है. साथ ही उनके पास 65 ग्राम सोने की ज्वैलरी के साथ ही 2 राइफल और 1 रिवाल्वर भी है तो उनकी पत्नी के पास एक रिपीटर असलहा है. नगद धनराशि की बात करें तो केशव मौर्य के पास सवा लाख व उनकी पत्नी के पास 75 हजार रुपये नगद है. साथ ही उनके पास 1 करोड़ 59 लाख 16 हजार 210 रुपये, पत्नी के पास 78 लाख 48 हजार 979 रुपये की चल संपत्ति है. इसके अलावा उनके पास 65 ग्राम सोने की ज्वैलरी है, जिसकी कीमत 2 लाख 92 हजार रुपये है. पत्नी के पास 14 लाख कीमत के 285 ग्राम सोने और 2 किलो चांदी की ज्वैलरी है. अगर बात मुकदमों की करें तो डिप्टी सीएम केशव मौर्य के खिलाफ 1993 से लेकर 2017 तक लखनऊ, कौशांबी व प्रयागराज में 7 मुकदमे दर्ज हुए थे, जिनमें से 5 मुकदमों में फाइनल रिपोर्ट लग चुकी है.

पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र चौधरी
योगी सरकार में पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र चौधरी की संपत्ति पिछले 6 साल में चार गुना तक बढ़ी है. उनके पास 2016 में 1 करोड़ 30 लाख 85 हजार रुपये की संपत्ति थी. एमएलसी चुनाव के लिए अभी दाखिल शपथ पत्र के अनुसार उनके पास 5 करोड़ 49 लाख 68 हजार रुपये की संपत्ति है. भूपेंद्र चौधरी के पास 96 लाख 42 हजार रुपये, 65 लाख 30 हजार 834 रुपये, उनके बेटे के नाम 12 लाख 94 हजार 205 रुपये सहित कुल 1 करोड़ 74 लाख 67 हजार रुपये की चल संपत्ति है. इसके अलावा उनके पास 30 ग्राम सोना, पत्नी के पास 1 किलो सोना और 2 किलो चांदी की ज्वैलरी है. उनकी पत्नी के पास 8 भैंस हैं और उनके पास 1 लाख 45 हजार रुपये और पत्नी के पास 4,800 रुपये नकद हैं. वहीं उनके पास 2 करोड़ 10 लाख 10 हजार और पत्नी के पास 1 करोड़ 64 लाख 91 हजार रुपये की अचल संपत्ति भी है.

सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर
योगी सरकार में सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर के पास एक पेट्रोल पंप है. विधान परिषद चुनाव के नामांकन पत्र में उन्होंने 9 करोड़ 49 लाख 49 हजार रुपये की चल एवं अचल संपत्ति घोषित की है. शपथ पत्र के अनुसार उनके पास 24 हजार और पत्नी के पास 55 हजार रुपये नकद हैं और 6 लाख रुपये कीमत के 120 ग्राम सोने की ज्वैलरी है तो पत्नी के पास करीब 49 लाख रुपये कीमत के एक किलो (980 ग्राम) सोना और 1.80 लाख रुपये कीमत की 3 किलो चांदी की ज्वैलरी है. साथ ही उनके पास 2 करोड़, 47 लाख 43 हजार 760 रुपये सहित कुल 3 करोड़ 22 लाख 49 हजार रुपये की संपत्ति है. इसके साथ ही उनके पास 5 करोड़ 47 लाख और पत्नी के पास 80 लाख रुपये की अचल संपत्ति भी है.

जसवंत सैनी
संसदीय कार्य राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने विधान परिषद चुनाव के नामांकन पत्र में 62 लाख 59 हजार 617 रुपये की चल एवं अचल संपत्ति दर्ज की है. उनके पास 12 लाख 14 हजार 480 रुपये, पत्नी के पास 28 लाख 51 हजार 137 रुपये सहित कुल 40 लाख 65 हजार 617 रुपये की चल संपत्ति है. 6 लाख 50 हजार रुपये की चल और पत्नी के पास 15 लाख 44 हजार रुपये की अचल संपत्ति भी है. साथ ही उनके पास एक पिस्टल है, लेकिन कोई वाहन नहीं है. उनके पास 3 लाख 16 हजार रुपये कीमत के 60 ग्राम सोने के जेवरात और पत्नी के पास 10 लाख 56 हजार 320 रुपये कीमत के 200 ग्राम सोने व 1.23 लाख रुपये कीमत के 2 किलो चांदी की ज्वैलरी है.

मंत्री दानिश आजाद अंसारी
अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी सबसे कम धनवान भाजपा के एमएलसी उम्मीदवार हैं. उन्होंने 15 लाख 95 हजार 925 रुपये की चल संपत्ति होने की बात कही है. उनके पास 14 लाख 24 हजार 433 रुपये व पत्नी के पास 1 लाख 71 हजार रुपये की चल संपत्ति है. उनके पास 25 हजार रुपये व पत्नी के पास 45 हजार रुपये नगद हैं. दानिश के पास सोने चांदी की ज्वैलरी नहीं है. जबकि उनकी पत्नी के पास 1 लाख 9 हजार रुपये कीमत के 20 ग्राम सोने की ज्वैलरी है. इसके अलावा वाहनों में उनके पास एक मोटर साइकिल व एक स्कार्पियो कार है.

नरेंद्र कश्यप
पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने अपने शपथ पत्र में 6 करोड़ 78 लाख 26 हजार 886 रुपये की संपत्ति का खुलासा किया है. उनके पास 67 लाख 78 हजार 853 रुपये व उनकी पत्नी के पास 34 लाख 48 हजार रुपये की चल संपत्ति है. उनके पास एक रिवाल्वर व एक राइफल है. उनके पास 70 ग्राम की ज्वैलरी जेवरात व एक हीरे की अंगूठी है तो पत्नी के पास 300 ग्राम सोने की ज्वैलरी है.

दयाशंकर मिश्रा दयालु
औषधी प्रशासन राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु के पास 10 करोड़ 98 लाख 7 हजार रुपये की चल एवं अचल संपत्ति है. दयालु की ओर से प्रस्तुत शपथ पत्र में उनके पास 75 लाख 33 हजार 73 रुपये और पत्नी के पास 2 करोड़ 83 लाख 2 हजार 355 रुपये, बेटे कुटुंब 25 लाख एक हजार 675 रुपये सहित कुल 3 करोड़ 83 लाख 37 हजार 103 रुपये की चल संपत्ति है. उनके पास एक राइफल, एक पिस्टल, पत्नी के पास एक राइफल है. उनके पास 2 करोड़ 84 लाख 11 हजार रुपये, पत्नी के पास 3 करोड़ 53 लाख 92 हजार व बेटे के पास 76 लाख 67 हजार रुपये की अचल संपत्ति भी है.

बनवारीला दोहरे
कन्नौज से दो बार विधायक व भाजपा के एमएलसी उम्मीदवार बनवारीलाल दोहरे के पास 2 करोड़ 4 लाख 21 हजार रुपये की संपत्ति है. नामांकन पत्र के साथ प्रस्तुत शपथ पत्र में दोहरे ने 49 लाख 21 हजार 24 रुपये की चल और 1 करोड़ 55 लाख रुपये की अचल संपत्ति बताई है. उनके पास 32 लाख 68 हजार 874 व पत्नी के पास 16 लाख 52 हजार 150 रुपये सहित कुल 49 लाख 21 हजार की अचल संपत्ति है. साथ ही उनके पास एक राइफल एवं एक रिवाल्वर व पत्नी के पास 1 बंदूक है तो उनके पास 30 ग्राम और पत्नी के पास 100 ग्राम सोने की ज्वैलरी है. उनके पास 1 करोड़ 43 लाख व पत्नी के पास 12 लाख रुपये की अचल संपत्ति भी है. अगर वाहनों की बात करें तो उनके पास एक स्कार्पियो कार है, जबकि पत्नी के पास खेती के लिए ट्रेक्टर है.

मुकेश शर्मा
लखनऊ महानगर भाजपा अध्यक्ष व विधान परिषद उम्मीदवार मुकेश शर्मा के पास 64 लाख रुपये की चल और अचल संपत्ति है. शपथ पत्र के अनुसार उनके पास 21 लाख 77 हजार 972 रुपये, पत्नी के पास 31 लाख 22 हजार 305 रुपये, बेटे के पास एक लाख एक हजार 150 रुपये सहित कुल 54 लाख 1 हजार 427 रुपये की चल संपत्ति भी है. उनके पास 1.25 लाख नगद, पत्नी के पास 90 हजार रुपये नगद व बेटे के पास 65 हजार रुपये नगद हैं. साथ ही 10 लाख व उनके बेटे के पास 5 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. जबकि पत्नी के नाम कोई अचल संपत्ति नहीं बताई गई है तो 90 ग्राम सोने की ज्वैलरी 4.41 लाख, पत्नी के 17 लाख 65 हजार रुपये कीमत के 360 ग्राम सोने की ज्वैलरी है.

इसे भी पढे़ं-UP MLC Election Result Live : प्रयागराज से BJP प्रत्याशी डॉ. के.पी. श्रीवास्तव को मिली जीत, देखें विजेताओं की लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details