लखनऊ: झारखंड में भारतीय जनता पार्टी संगठन के मंत्री रहे धर्मपाल सिंह अब उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी संभालेंगे और 2024 में भाजपा के मिशन 78 प्लस को साकार करने के लिए प्रयास करेंगे. पिछड़े समाज की सैनी जाति से संबंध रखने वाले धर्मपाल सिंह को भाजपा का संगठन महामंत्री बनाया है. धर्मपाल उत्तर प्रदेश में करीब दो दशक तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का कामकाज तक अलग-अलग पदों पर जिम्मेदारियां संभालते रहे. लगभग एक दशक तक उत्तर प्रदेश में एबीवीपी के क्षेत्रीय महामंत्री के पद पर रहे. इसके बाद धर्मपाल को भारतीय जनता पार्टी के मुख्य संगठन में छत्तीसगढ़ और झारखंड की जिम्मेदारी मिल गई थी.
पश्चिम उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के रहने वाले धर्मपाल सिंह उत्तर प्रदेश एबीवीपी के मंत्री और क्षेत्रीय महामंत्री भी रहे हैं. भाजपा ने उनको संगठन महामंत्री बनाकर उत्तर प्रदेश के 50 प्रतिशत से अधिक वोट बैंक वाले पिछड़े समाज के बीच में एक बड़ा संदेश देने का प्रयास किया है. माना जा रहा है कि धर्मपाल सिंह को उत्तर प्रदेश में महामंत्री संगठन बनाकर भाजपा ने 2024 के लिए एक लक्ष्य तय कर दिया है.