लखनऊः जिन उपभोक्ताओं ने बिजली के कनेक्शन के साथ सौर ऊर्जा का भी कनेक्शन ले रखा है, उनकी काफी दिन से बिलिंग ही नहीं हो रही है. इसकी शिकायत उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन और यूपीनेडा से तमाम उपभोक्ताओं ने की है. इस पर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम. देवराज का कहना है कि सौर ऊर्जा से उत्पादन करने वाले उपभोक्ता जिन्होंने नेट मीटरिंग या नेट बिलिंग का विकल्प ले रखा है, उनकी बिलिंग मीटर रीडर मौके पर, विभागीय काउण्टर पर या उपभोक्ता स्वयं घर बैठे वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम. देवराज ने बताया कि यूपीपीसीसीएल के रजिस्टर्ड उपभोक्ता वेबसाइट पर नेट बिलिंग और नेट मीटरिंग (घरेलू निजी नलकूप) के लिए आवेदन वेब सेल्फ सर्विस से कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन फॉर्म यूपीपीसीएल की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड उपभोक्ता की तरफ से लॉग इन करने पर उपलब्ध है. पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज का कहना है कि उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन सौर ऊर्जा को बढ़ावा दे रहा है. घरेलू और कृषि उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा प्लांट लगाने पर सौर से उत्पादित ऊर्जा को ग्रिड से ली गई ऊर्जा में समायोजित कर दिया जाता है. अगर उत्पादित ऊर्जा ज्यादा है तब उसे अगले माह के लिए बढ़ा दिया जाता है.