लखनऊ: मार्च के माह से ही उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी पढ़ना शुरू हो गई है. गर्मी की वजह से लोग काफी परेशान हैं. अचानक बढ़ने वाली गर्मी से लोग बीमार भी पड़ रहे हैं. गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है. मौसम विज्ञान विभाग ने कुछ जिलों में गर्म हवाएं चलने की चेतावनी भी जारी की है. आम जनमानस भीषण गर्मी से जूझ रहा है और बचाव के लिए लोगों ने सूती गमछा का प्रयोग शुरू कर दिया है. वहीं महिलाएं भी गर्मी से बचाव के लिए चेहरे को सूती कपड़े से बांधती नजर आ रही हैं.
प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी के बावजूद लोग अपने रोजगार के लिए सड़कों पर निकल रहे हैं. लोगों ने बताया कि इस बार मार्च माह से ही भीषण गर्मी शुरू हो गई है, लेकिन नौकरी या अन्य जरूरी कामों के लिए उन्हें घर से बाहर निकलना पड़ रहा है. धूप से बचाव के लिए सूती कपड़ों का इस्तेमाल चेहरा ढकने के लिए कर रहे हैं. इस मौसम में खीरा, ककड़ी जैसे फलों का सेवन करने के साथ ही समय-समय पर पानी का भी सेवन कर रहे हैं. लोगों ने बताया कि इस बार मार्च माह से ही गर्मी शुरू हो गई है. आने वाले मई माह तक भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में अभी तापमान सामान्य से एक या दो डिग्री अधिक है. अभी किसी भी जिले में लू नहीं चल रही है. मई माह आते-आते तापमान में सामान्य से 4-5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी, जिसके बाद चलने वाली हवाएं हीटवेव बन जाएंगी. यह गर्म हवाएं आम जनमानस के लिए अत्यधिक घातक होती हैं.