उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमिताभ ठाकुर से जुड़े चर्चित और विवादित मामले, यहां पढ़िए - मुलायम सिंह यादव

तीन IPS अधिकारियों अमिताभ ठाकुर, राजेश कृष्ण और राकेश शंकर को सरकार ने जबरन रिटायर कर दिया है. अमिताभ ठाकुर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. इस खास रिपोर्ट में पढ़िए अमिताभ ठाकुर से जुड़े चर्चित और विवादित मामले.

Etv bharat
अमिताभ ठाकुर

By

Published : Mar 23, 2021, 10:29 PM IST

लखनऊ : IPS अमिताभ ठाकुर, राजेश कृष्ण और राकेश शंकर को सरकारी सेवा से जबरन रिटायर कर दिया गया. अमिताभ ठाकुर आईजी, रुल्स और मैनुअल, राजेश कृष्ण, सेनानायक, 10वीं बटालियन बाराबंकी और राकेश शंकर डीआईजी स्थापना में पदस्थापित थे. इन तीनों को सरकारी सेवा के लिए अनुपयुक्त पाया गया और इन्हें 'जबरन रिटायर' कर दिया गया.

अमिताभ ठाकुर मूलत: बिहार के रहने वाले हैं. अमिताभ ठाकुर का नाम कोई पहली बार सुर्खियों में नहीं आया है. इनका विवादों के साथ पुराना नाता रहा है और ये अक्सर चर्चा में रहते हैं. इस बार 'जबरन रिटायरमेंट' को लेकर एक बार फिर इनका नाम सुर्खियों में है. अमिताभ ठाकुर समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव से भी पंगा ले चुके हैं. तब भी उनका नाम सुर्खियों में आया था और लोग दिलचस्पी के साथ इस खबर को पढ़ते थे.

जब मुलायम सिंह यादव के खिलाफ दर्ज करवाया था केस

अमिताभ ठाकुर ने साल 2015 में आरोप लगाया कि मुलायम सिंह यादव ने फोन कर उन्हें धमकी देते हुए सुधर जाने की चेतावनी दी. अमिताभ ठाकुर ने फोन कॉल्स को रिकॉर्ड कर लिया था और फिर बाद में उस कॉल रिकॉर्डिंग को वायरल कर दिया था. इतना ही नहीं, अमिताभ ठाकुर ने इस संबंध में राजधानी के हजरतगंज कोतवावी में मुलायम सिंह यादव के खिलाफ केस तक दर्ज करवा दिया. मामला काफी तूल पकड़ा था. हालांकि बाद में इस मामले में मुलायम सिंह यादव ने सफाई भी दी कि कॉल रिकॉर्डिंग में आवाज उन्हीं की थी और उन्होंने ही फोन कॉल किया था. लेकिन मुलायम सिंह यादव का कहना था कि उन्होंने धमकाने के लिए नहीं बल्कि समझाने के लिए कॉल किया था.

जब थाने के सामने बैठ गए अनिश्चितकालीन धरने पर

इससे जुड़ा एक दिलचस्प मामला यह भी है कि अमिताभ ठाकुर मुलायम सिंह यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए धरने पर भी बैठे थे. मुलायम सिंह यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं करने से नाराज अमिताभ ठाकुर हजरतगंज थाने पहुंचकर शिकायत पर जानकारी लेनी चाही. जानकारी नहीं मिलने पर अमिताभ ठाकुर हजरतगंज थाने के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए थे. तब की खबरों के मुताबिक अमिताभ ठाकुर ने थाने जाकर पूछा था कि मेरी एफआईआर दर्ज हुई है या नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि मैं वादी हूं तो यह जानकारी लेना मेरा अधिकार है. उन्होंने यह भी कहा था कि अगर मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज हो सकती है तो किसी के भी खिलाफ हो सकती है. अगर नहीं हो सकती है तो बता दीजिए कि फलां आदमी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं हो सकती.

जब ट्विटर पर जारी कर दिया पुलिस की 'वसूली लिस्ट'

अमिताभ ठाकुर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. उन्होंने पिछले साल ट्विटर पर मुगलसराय कोतवाली, चंदौली की वसूली लिस्ट जारी करते हुए जांच की मांग की थी. इस ट्वीट की वजह से तब भी पुलिस महकमे की काफी किरकिरी हुई थी.

रेट लिस्ट के ट्वीट

यूपी IPS एसोसिएशन को लिखा पत्र

हाथरस गैंगरेप मामले में भी अमिताभ ठाकुर ने यूपी आईपीएस एसोसिएशन को पत्र लिखा था. उन्होंने एसोसिएशन को पत्र लिखकर हाथरस के जिलाधिकारी को निलंबित किए जाने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की थी. दरअसल हाथरस मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने तत्कालीन एसपी विक्रांत वीर समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था. तत्कालीन जिलाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई थी.

विकास दुबे एनकाउंटर मामले में भी किया था ट्वीट

वहीं पिछले साल के चर्चित विकास दुबे एनकाउंटर के बारे में भी अमिताभ ठाकुर ने विवादित ट्वीट किया था. विकास दुबे ने मध्य प्रदेश के उज्जैन में आत्मसमर्पण किया था. उसके आत्मसमर्पण के बाद अमिताभ ठाकुर ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि विकास दुबे का सरेंडर हो गया है. हो सकता है कि कल वह यूपी पुलिस की कस्टडी से भागने की कोशिश करे, मारा जाए. इस तरह विकास दुबे का चैप्टर बंद हो जाएगा.

विकास दुबे पर ट्वीट

BCCI को भी दे चुके हैं चुनौती

इतना ही नहीं, अमिताभ ठाकुर ने बीसीसीआई द्वारा राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए की गई संस्तुतियों को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी. उनके मुताबिक, केवल राष्ट्रीय खेल संघ ही इन खेल पुरस्कारों के लिए संस्तुति भेज सकते हैं. खेल और युवा मामले के मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त 51 खेल संघों में बीसीसीआई नहीं आता है. वह गैर-मान्यता प्राप्त पूरी तरह निजी खेल संघ है जो मान्यता प्राप्त नहीं बनना चाहता पर मान्यता प्राप्त खेल संघ की सारी सुविधाएं चाहता है. इसलिए उसे इन पुरस्कारों के लिए संस्तुति करने का अधिकार नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details