उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानें... उपचुनाव के लिए किसने कहां से भरा पर्चा - up assembly by election

उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिए अब तक 32 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. बता दें कि नामांकन की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर है.

उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया
उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया

By

Published : Oct 15, 2020, 4:17 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए जारी नामांकन प्रक्रिया में अब तक कुल 32 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. बुधवार को नामांकन प्रक्रिया के अंतर्गत 21 प्रत्याशियों ने अपने पर्चे दाखिल किए. नामांकन की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर है, जिसके लिए अब सिर्फ दो दिन बचे हैं.

बाहुबली धनंजय सिंह ने जौनपुर की मल्हनी सीट से भरा पर्चा

बुधवार को जौनपुर से बसपा के सांसद रहे और कई मुकदमों में आरोपी धनंजय सिंह ने जौनपुर की मल्हनी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दाखिल किया. वह भाजपा और कांग्रेस सहित कई दलों से टिकट का प्रयास कर रहे थे, लेकिन किसी पार्टी से टिकट न मिलने पर बाहुबली धनंजय सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया.

इन प्रत्याशियों ने किया नामांकन

  • अमरोहा की नौगांव सादात सीट से बसपा उम्मीदवार फुरकान और निर्दलीय उम्मीदवार जहांनारा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
  • बुलंदशहर सदर सीट से चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सुशील चौधरी, राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के उम्मीदवार पृथ्वीराज सिंह और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राहुल कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.
  • फिरोजाबाद की टूंडला सीट से चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार स्नेहलता, बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार संजीव कुमार, बीके परिवर्तन पार्टी के प्रत्याशी भगवान सिंह ने अपना पर्चा भरा है.
  • जौनपुर की मल्हनी सीट से चुनाव लड़ने के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में धनंजय सिंह, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लकी यादव, नेशनल कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सतीश चंद्र उपाध्याय और वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के उम्मीदवार नवीन कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.

उपचुनाव के लिए 16 अक्टूबर तक चलने वाली नामांकन प्रक्रिया के अंतर्गत अब तक कुल 32 उम्मीदवारों ने अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. 7 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में 3 नवंबर को मतदान होगा. वहीं 10 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details