उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

KMC विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह एक मार्च को, इन्हें मिलेंगे मेडल - convocation of khwaja moinuddin chishti language university

राजधानी लखनऊ स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय एक मार्च को अपना पांचवां दीक्षांत समारोह मनाएगा. विवि के समारोह में छात्रों और अन्य फैकल्टी को देने के लिए प्रस्तावित मॉडल सूची जारी कर दी गई है.

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय गेट
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय गेट

By

Published : Feb 14, 2021, 2:06 PM IST

लखनऊ:ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय ने दीक्षांत समारोह के संबंध में सूचना जारी कर दी है. विश्वविद्यालय एक मार्च को अपना पांचवां दीक्षांत समारोह आयोजित करेगा. विवि के प्रवक्ता तनु डंग ने बताया कि केएमसी विश्वविद्यालय ने अपने पांचवें दीक्षांत समारोह में दिए जाने वाले विद्यार्थियों के प्रस्तावित मॉडल की सूची जारी कर दी है.

4 गोल्ड मेडल दिए जाएंगे
प्रवक्ता ने बताया कि बीए ऑनर्स अरेबिक की छात्रा मरियम हफीज को केएमसी मेडल और चांसलर गोल्ड मेडल समेत सर्वाधिक 4 गोल्ड मेडल दिए जाएंगे. फैकल्टी और डिपार्टमेंट का गोल्ड मेडल भी मरियम के नाम है. इसके साथ ही बीए ऑनर्स अरेबिक की छात्र राशिद खुर्शीद अहमद को वाइस चांसलर गोल्ड मेडल मिलेगा. उन्हें डिपार्टमेंट का रजत पदक भी दिया जाएगा.

फैकल्टी वाइज B.Ed में मोहित यादव को, बीबीए में अनुराग कुमार को, बीसीए में स्नेहा सिंह को और एमए में खुबैब एहसान, एमबीए में रोशनी सिन्हा, एमए के अभिषेक कुमार गौतम को गोल्ड मेडल देना प्रस्तावित है.

प्रस्तावित मॉडल सूची में 16 तक दर्ज कराएं आपत्तियां
केएमसी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर एहतेशाम अहमद ने प्रस्तावित मॉडल सूची जारी कर इस पर 16 फरवरी तक आपत्तियां आमंत्रित की हैं. इसके बाद मेडल पाने वालों की अंतिम सूची जारी की जाएगी. विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के लिए मुख्य अतिथि के तीन नाम तय करके राजभवन भेजे गए हैं. वहां से एक के नाम पर मोहर लगेगी. उसके बाद मुख्य अतिथि की घोषणा भी जल्द कर दी जाएगी.

इन्हें मिलेगा लेटर ऑफ एप्रिसिएशन
डिप्लोमा इन जीएसटी में सैयद मोहम्मद शहबाज अली, चांदनी कश्यप, आशिक हुसैन, यूजी डिप्लोमा इन अरेबिक में मोहम्मद सलमान, मोहम्मद अदनान आदमी, मोहम्मद सोहेल, पीजी डिप्लोमा इन अरेबिक में मरियम हाफिज, राशिद खुर्शीद अहमद, सबीना रहीम खान को दीक्षांत समारोह में लेटर ऑफ एप्रिसिएशन दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details