उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Kite Festival in Lucknow : घंटाघर से पतंग उड़ा कर दिया जाएगा स्वच्छता का संदेश - Makar Sankranti and Kite Festival

मकर संक्रांति के दिन पतंगबाजी लखनऊ की विरासत में शामिल है. इस बार पतंग महोत्सव (Kite Festival in Lucknow) कुछ अलग ही अंदाज में मनाने की कवायद नगर निगम प्रशासन की ओर से की जा रही है. स्वच्छ भारत मिशन की तर्ज पर ‘स्वच्छ विरासत’ अभियान में यूपी के 75 पर्यटक और ऐतिहासिक धरोहरों को शामिल किया गया है.

म

By

Published : Jan 13, 2023, 7:56 PM IST

लखनऊ :स्वच्छ भारत मिशन के तहत ‘स्वच्छ विरासत’ का आयोजन की शुरुआत शनिवार को मकर संक्रांति के दिन पतंग महोत्सव के साथ की जाएगी. शहर के प्रतिष्ठित ऐतिहासिक धरोहर घंटाघर पर मकर संक्रांति के दिन पतंग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. राज्य के नगरों को ‘गुड टू ग्रेट’ बनाने का प्र्यास किया जा रहा है. इसी कड़ी में उन्हें वैश्विक मापदंडों पर भी श्रेष्ठ बनाने का संक़ल्प लिया गया है. राज्य मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) नेहा शर्मा ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन नगरीय 2.0 के तहत यूपी को स्वच्छ बनाने को लेकर 14 जनवरी से ‘स्वच्छ विरासत’ अभियान चलाने जा रही है. 24 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान के तहत प्रदेश के 75 पर्यटक और एतिहासिक धरोहरों को शामिल किया गया है.


उन्होंने बताया कि देश विदेश से आने वाले पर्यटकों पर प्रदेश के ऐतिहासिक स्थलों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण स्थापित हो सके, साथ ही ‘स्वच्छता परमो धर्म:’ के मूल सिद्धांत को सभी पर्यटक और स्थानीय लोगों तक ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के प्रति जागरुक किया जाएगा. बैठक में पर्यटन, पुरातत्व और नगर निकायों के अधिकारीगण भी शामिल हुए. नेहा शर्मा ने बताया कि स्वच्छ विरासत अभियान की शुरुआत 14 जनवरी यानि मकर संक्रांति से की जाएगी. जिसमें विरासत स्थल पर पतंग महोत्सव को शामिल किया गया है. जिसमें स्टेक होल्डरों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा.

आईसी गतिविध में नुक्कड़ नाटक, कठपुतली शो, साइट के अंदर प्लॉग रन समेत अन्य प्रमुख स्थान जैसे घाट, तालाब, बाजार समेत अन्य वाणिज्यिक क्षेत्र की साफ-सफाई में आम जनमानस को शामिल किया जाना है. साथ ही एतिहासिक स्थलों पर एलईडी स्क्रीन, बैनर, सोशल और मॅास मीडिया आदि के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन की ब्रांडिंग की जाएगी. पतंग महोत्सव को नगर निगम स्वच्छता के दो रंग थीम (हरे और नीले) के आधार पर मनाएगा. 21 जनवरी को रन फॉर जी20 : नेहा शर्मा ने बताया कि ‘स्वच्छ विरासत’ अभियान में 21 जनवरी के ‘रन फॉर जी20’ को शामिल किया गया है. इस मैराथन में एनजीओ, सीएसओ, एनएसएस, एनसीसी,एसवीपीएस और लोकल एम्बेसडर को शामिल किया जाएगा. 24 जनवरी यानि यूपी की स्थापना दिवस से के दिन गो पूजन के साथ अभियान का समापन होगा.

यह भी पढ़ें : Criminal absconding from police custody : धोखाधड़ी के आरोपी को पेशी पर लाई थी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details