लखनऊःकांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में रसोईघर की शुरुआत की गई है. यहां हर रोज 1,000 लोगों के लिए भोजन के पैकेट तैयार किए जा रहे हैं. कांग्रेस के कार्यकर्ता राजधानी की मलिन बस्तियों और जरूरतमंदों के घरों में जाकर भोजन के पैकेट पहुंचा रहे हैं.
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने लॉकडाउन के दौरान लोगों की हर संभव मदद करने के लिए कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है. लॉकडाउन के कारण लोग रोजी-रोटी के संकट से जूझ रहे हैं.
कांग्रेस के यूपी प्रभारी प्रशासन अनूप गुप्ता ने बताया कि पार्टी कार्यालय में जो हेल्पलाइन सुविधा शुरू की गई है, उस पर लोगों की ओर से भोजन संकट की बात बताई जा रही है. कांग्रेस ने पहले इन सूचनाओं को जिला प्रशासन के साथ साझा किया. लोगों की समस्या बढ़ते देखकर अब लोगों की मदद के लिए कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में रसोईघर की शुरुआत की गयी है.
रविवार को इस रसोईघर की शुरुआत की गई है और पहले दिन 1,000 लोगों के घर में भोजन पैकेट पहुंचाए जा रहे हैं. अनूप गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता इस कठिन समय में लोगों के सहयोगी और मददगार की भूमिका में हैं.