लखनऊ: सीएसआईआर केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान में बड़े स्तर पर आज किसान मेले का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन हर साल होता है. इस आयोजन में प्रदेश ही नहीं, देश के हजारों किसान प्रतिभाग करते हैं. किसान यहां अपने-अपने क्षेत्र की फसलों से जुड़ी कुछ न कुछ जानकारियां लेकर आते हैं. इस सिलसिले में लखनऊ में शुक्रवार को सीमैप की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया.
7000 किसान करेंगे प्रतिभाग
किसान मेले की जानकारी देते हुए सीएसआईआर केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर अब्दुल समद ने बताया कि किसान मेले में लगभग 7000 किसान प्रतिभाग करेंगे. लगभग 23 प्रदेशों के अलग-अलग क्षेत्रों से किसान आएंगे, जो औषधि और सुगंध पौधों की खेती से संबंधित तमाम जानकारियां हासिल करेंगे. इस किसान मेले में हम अपने उत्पाद रिलीज करेंगे, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर करेंगे और मेंथा की एक नई प्रजाति के बारे में भी लोगों को बताएंगे.