लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गुरुवार को किसान मेले और गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें किसानों को उन्नत खेती के बारे में जानकारी दी जा रही है. साथ ही साथ किसानों को हो रही समस्याओं को भी सुना जा रहा है. राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज ब्लॉक समेत पूरे प्रदेश के 800 से भी ज्यादा ब्लॉक में किसान कल्याण मिशन के तहत किसान मेले और गोष्ठियों का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों की समस्याएं सुनी गईं.
किसान मेले में सुनी गईं अन्नदाताओं की समस्या - लखनऊ समाचार
राजधानी लखनऊ में कृषि कल्याण मिशन के तहत किसान मेले और गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों की समस्याएं सुनी गईं और उन्हें उन्नत खेती के बारे में जानकारी भी दी गई.
लखनऊ में किसान मेले का आयोजन.
लखनऊ के कृषि रक्षा अधिकारी ने बताया कि किसान कल्याण मिशन के तहत आज पूरे प्रदेश के 825 ब्लॉक में किसान मेले व गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है. यह तीसरे और अंतिम चरण का मेला, गोष्ठी है, जिसमें कई अलग-अलग विभाग भी शामिल हैं.