यूपी में छह जनवरी से शुरू होगा 'किसान कल्याण मिशन' अभियान - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश में छह जनवरी से किसान कल्याण मिशन शुरू होगा. इसके तहत किसानों को सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा. उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा. इस दौरान केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के संबंध में किसानों को जागरूक भी किया जाएगा.
लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में किसान कल्याण मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से किसान कल्याण और उनकी आमदनी दोगुना करने का यह अभियान छह जनवरी से शुरू होगा. इसके तहत प्रदेश के प्रत्येक विकास खण्ड में कृषि और किसान कल्याण पर केन्द्रित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस सम्बन्ध में शासन द्वारा जारी विस्तृत दिशा-निर्देशों के अनुरूप किसानों को लाभान्वित कराने को कहा गया है.
प्रत्येक ब्लॉक में अयोजित होगा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री योगी ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर विभागों की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि किसान कल्याण मिशन के तहत हर ब्लॉक में गोष्ठी, प्रदर्शनी, मेला का आयोजन किया जाना है. उन्होंने कहा कि हर बुधवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्र वाले विधानसभा क्षेत्रों में एक विकास खण्ड में इसका आयोजन किया जाए. यह क्रम तब तक चलता रहेगा, जब तक सारे विकास खण्डों में इसका आयोजन नहीं हो जाता. माइक्रोप्लानिंग करते हुए अन्तर्विभागीय समन्वय से किसान कल्याण मिशन का कार्यान्वयन किया जाए.
गोष्ठी आयोजित कर किसानों को दी जाए योजनाओं की जानकारी
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि किसान कल्याण मिशन के तीन मुख्य भाग होंगे. इसके तहत कृषि और इससे जुड़े सेक्टर की प्रदर्शनी आयोजित की जाए. इस दौरान विभिन्न कृषि तकनीकों के प्रदर्शन की व्यवस्था की जाए. किसानों को योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए किसान गोष्ठी आयोजित की जाए.उन्होंने कहा कि इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित कृषि कल्याण योजनाओं के पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने की व्यवस्था की जाए. मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि अधिनियमों की जानकारी एवं उसके लाभों के बारे में किसानों को जागरूक किए जाने के निर्देश दिए हैं.
योगी ने धान खरीद के दिए निर्देश
बैठक में मुख्यमंत्री ने धान खरीद को पूरी सक्रियता से करने के निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को अपनी उपज बेचने में कोई असुविधा न हो. मुख्यमंत्री ने कहा कि नगरीय इलाकों में स्मार्ट सिटी तथा अमृत योजना के तहत कराए जा रहे कार्यों को तेजी से पूरा किया जाए. उन्होंने गो-आश्रय स्थलों पर सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं.
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी, अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार, अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, एसीएस सूचना नवनीत सहगल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.