उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: जिलाधिकारी के निर्देशन में बांटे गए 51846 किसान क्रेडिट कार्ड

यूपी की राजधानी लखनऊ में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के निर्देशन में 51 हजार 846 किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किए गए. जिलाधिकारी ने शिविर कार्यालय में किसानों को स्वयं किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान कर कार्ड वितरण की शुरुआत की. किसान क्रेडिट कार्ड मिलने पर किसानों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी.

etv bharat
जिलाधिकारी के निर्देशन में बांटे गए 51846 किसान क्रेडिट कार्ड.

By

Published : Mar 1, 2020, 8:56 AM IST

लखनऊ:राजधानी में शनिवार को डीएम अभिषेक प्रकाश के निर्देशन में 246 बैंकों द्वारा तहसीलवार अभियान चलाकर किसान क्रेडिट कार्ड बनाए गए. जिसका मुख्य उद्देश्य सभी किसान भाइयों को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराना था. इस क्रेडिट कार्ड के उपलब्ध हो जाने के बाद किसान भाइयों को फसल की कटाई और बुआई से लेकर कई अन्य पहलुओं पर काफी मददगार साबित होगा. इसके माध्यम से किसान भाइयों को किसी साहूकार के दरवाजे को खटखटाना नहीं पड़ेगा. फसल को बेहतर ढंग से उपजाऊ बना सकें, उसके लिए भी यह कदम सफल साबित होगा.

जिलाधिकारी के निर्देशन में बांटे गए 51846 किसान क्रेडिट कार्ड.

जनपद लखनऊ में डीएम के निर्देशन में सभी तहसील और 246 बैंकों के माध्यम से 1 दिन में 51846 क्रेडिट कार्ड विभिन्न बैंकों के माध्यम से स्वीकृत एवं वितरित किए गए. सभी किसान भाइयों को क्रेडिट कार्ड मिलने से किसान भाइयों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी. इस क्रेडिट कार्ड के लिए किसान भाइयों को पहले बैंकों के माध्यम से दर-दर की ठोकरें खानी पड़ती थी. एक-एक कागज के लिए कई बार उनको दौड़ना पड़ता था.

इसे भी पढ़ें-स्नातक और शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए भाजपा ने झोंकी ताकत, मंत्रियों को दी गई जिम्मेदारी

51846 क्रेडिट कार्ड 1 दिन में सभी किसान भाइयों को वितरित किए गए हैं. इसका रिकॉर्ड बनाया जाएगा और आगे भी इस तरह के कार्य जिले लेवल पर चलते रहेंगे. हमारा मुख्य उद्देश्य यही है कि सभी किसान भाइयों को बेहतर सुविधाएं खाद, पानी, अनाज समय-समय पर उपलब्ध होता रहे. जिससे उन सभी को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े.
-अभिषेक प्रकाश, जिलाधिकारी, लखनऊ

ABOUT THE AUTHOR

...view details