लखनऊ:राजधानी में शनिवार को डीएम अभिषेक प्रकाश के निर्देशन में 246 बैंकों द्वारा तहसीलवार अभियान चलाकर किसान क्रेडिट कार्ड बनाए गए. जिसका मुख्य उद्देश्य सभी किसान भाइयों को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराना था. इस क्रेडिट कार्ड के उपलब्ध हो जाने के बाद किसान भाइयों को फसल की कटाई और बुआई से लेकर कई अन्य पहलुओं पर काफी मददगार साबित होगा. इसके माध्यम से किसान भाइयों को किसी साहूकार के दरवाजे को खटखटाना नहीं पड़ेगा. फसल को बेहतर ढंग से उपजाऊ बना सकें, उसके लिए भी यह कदम सफल साबित होगा.
जनपद लखनऊ में डीएम के निर्देशन में सभी तहसील और 246 बैंकों के माध्यम से 1 दिन में 51846 क्रेडिट कार्ड विभिन्न बैंकों के माध्यम से स्वीकृत एवं वितरित किए गए. सभी किसान भाइयों को क्रेडिट कार्ड मिलने से किसान भाइयों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी. इस क्रेडिट कार्ड के लिए किसान भाइयों को पहले बैंकों के माध्यम से दर-दर की ठोकरें खानी पड़ती थी. एक-एक कागज के लिए कई बार उनको दौड़ना पड़ता था.