उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कमलेश तिवारी की पत्नी को मिली जान से मारने की धमकी - लखनऊ ताजा खबर

हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद उनकी पत्नी को जान से मारने की धमकी मिली है. ऐसे में पत्नी किरण तिवारी ने पुलिस प्रशासन पर सुरक्षा में लापरवाही के आरोप लगाया है.

पत्नी को मारने की धमकी.

By

Published : Nov 22, 2019, 8:38 PM IST

Updated : Nov 23, 2019, 4:02 AM IST

लखनऊ: हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की उनके आवास पर हत्या के बाद उनकी पत्नी को जान से मारने की धमकी मिली है. पत्नी किरण तिवारी ने बताया कि 16 नवंबर को उर्दू भाषा में लिखा एक पत्र मिला था, जिसमें उन्हें मारने की बात कही गई थी. उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दी है. राजधानी के नाका हिंडोला थाने में महाराष्ट्र निवासी गणेश नागो राव आप्टे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

कमलेश तिवारी की पत्नी ने प्रशासन पर लगाए आरोप.

पत्नी को मिली जान से मारने की धमकी
हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की बीती 18 अक्टूबर को उनके आवास पर हत्या कर दी गई थी. फिलहाल कमलेश तिवारी के हत्यारे और उनके कई सहयोगी पुलिस की गिरफ्त में हैं. लगातार कार्रवाई की मांग कर रही कमलेश तिवारी की पत्नी को भी जान से मारने की धमकी भरा पत्र मिला है.

उर्दू में लिखा था पत्र
16 नवंबर को लिफाफे में बंद एक पत्र उनके आवास पर पहुंचा था. पत्र उर्दू भाषा में लिखा गया था. पत्र का हिंदी अनुवाद करने पर पता चला कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. किरण ने पुलिस को इसकी जानकारी देकर पत्र भेजने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. किरण तिवारी ने लखनऊ पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरती जा रही है.

पुलिस प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप
कमलेश तिवारी की पत्नी ने बताया कि उनके आवास पर सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे खराब है. उनके पति कमलेश तिवारी भी लगातार सीसीटीवी कैमरे खराब होने की बात से खफा थे और लगातार सुरक्षा की मांग कर रहे थे. आखिर उनकी हत्या कर दी गई. पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की लापरवाही के चलते उनकी भी हत्या कर दी जाएगी.

Last Updated : Nov 23, 2019, 4:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details