उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आप पार्टी से किन्नर भवानी देंगी भाजपा की रीता बहुगुणा जोशी को टक्कर - किन्नर अखाड़ा

आम आदमी पार्टी ने इलाहाबाद लोकसभा सीट से किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर मां भवानी नाथ बाल्मीकि को मैदान में उतारा है. वहीं इलाहाबाद लोकसभा सीट से भाजपा ने कैबिनेट मंत्री रीता बाहुगुणा जोशी को उम्मीदवार बनाया है.

राज्यसभा सांसद संजय सिंह के साथ महामंडलेश्वर मां भवानी नाथ बाल्मीकि

By

Published : Mar 29, 2019, 10:44 PM IST

लखनऊ: प्रयागराज से भाजापा कीलोकसभा प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी को आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार किन्नरभवानी से टक्कर मिलेगी.आम आदमी पार्टी नेप्रयागराज से किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर मां भवानी नाथ बाल्मीकि को मैदान में उतार दिया है.भवानी नाथ बाल्मीकि मां भवानी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की ज्यूरी मेंबर भी रह चुकी हैं.

शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की चार औरलोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम काएलान कर दिया है.पार्टी ने प्रयागराज से भाजपा की प्रत्याशीरीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर मां भवानी नाथ बाल्मीकि को मैदान में उतार दिया है.इसके अलावा पार्टी ने तीन अन्य लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित किया है.

जानकारी देते संवाददाता.

आजमगढ़ की लालगंज लोकसभा सीट से इंजीनियर अजीत सोनकर, संभल से अंजु सैनी और कानपुर देहात से आशुतोष ब्रह्मचारी को पार्टी नेप्रत्याशी बनाया है. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में सहारनपुर से योगेश दहिया, गौतम बुद्ध नगर से प्रोफेसर श्वेता शर्मा और अलीगढ़ से सतीश चंद्र शर्मा को प्रत्याशी बनाया था.हालांकि गौतम बुद्ध नगर से श्वेता शर्मा का पर्चा खारिज हो गया है.इसके बाद अब आम आदमी पार्टी के कुल छह प्रत्याशी लोकसभा सीटों पर ताल ठोकते नजर आएंगे.

वहीं प्रयागराज ने आम आदमी पार्टीने भवानी अखाड़ा की महामंडलेश्वर मां भवानी नाथ बाल्मीकि को इसलिए टिकट दिया है, क्योंकि पार्टी का मानना है कि मोदी सरकार ने किन्नर समाज का हर कदम पर अपमान किया है.ऐसे में प्रयागराज की जनता किन्नर मां भवानी को ही संसद पहुंचाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details