उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किंग होटल में मिले तीन प्रेमी जोड़े, होटल सील - इंस्पेक्टर तालकटोरा संजय राय

लखनऊ के तालकटोरा में सेक्टर सी स्थित किंग होटल में शनिवार शाम को पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने 3 प्रेमी जोड़े के साथ होटल मैनेजर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने होटल मैनेजर के खिलाफ महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है.

थाना तालकटोरा.
थाना तालकटोरा.

By

Published : May 23, 2021, 6:36 AM IST

लखनऊ:तालकटोरा में सेक्टर-सी स्थित किंग होटल में शनिवार शाम पुलिस ने 3 प्रेमी जोड़े पकड़े. पुलिस का दावा है कि प्रेमी जोड़े बालिग हैं और आपसी सहमति से होटल आए थे. पुलिस ने तीनों प्रेमी जोड़े को निजी मुचलके पर छोड़ दिया और होटल सील कर दिया. पुलिस की माने तो कोविड प्रोटोकॉल के तहत लॉकडाउन का उल्लंघन कर होटल चलाया जा रहा था. जिसकी वजह से होटल मैनेजर के खिलाफ कोरोना महामारी अधिनियम एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. होटल मालिक के बारे में भी जानकारी एकत्र की जा रही है.

इंस्पेक्टर तालकटोरा संजय राय के मुताबिक, अनूप कमल सक्सेना का तालकटोरा स्थित सेक्टर सी में किंग होटल है. होटल मालिक अनूप कमल सक्सेना से नावेद होटल किराए पर लेकर संचालित कर रहा था. संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर शनिवार शाम होटल पर छापा मारा गया. इस दौरान होटल के अलग-अलग कमरों में तीन प्रेमी जोड़े मिले.

प्रेमी जोड़ों को निजी मुचलके पर छोड़ा
इंस्पेक्टर का कहना है कि होटल मैनेजर नावेद और तीनों प्रेमी जोड़े को थाने लाकर पूछताछ की गई तो युवतियों ने खुद के बालिग होने और सहमति से दोस्त के साथ आने की बात कही. प्रेमी जोड़ों के परिवार वालों से बातचीत के बाद उन्हें निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया.

मैनेजर के खिलाफ कोविड एक्ट का मुकदमा
इंस्पेक्टर की माने तो मैनेजर नावेद के खिलाफ कोविड एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. नावेद पर आरोप है कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत लॉकडाउन का उल्लंघन कर होटल खोल रखा था. होटल को सील कर दिया गया है. वहीं, होटल मालिक अनूप के बारे में भी जानकारी एकत्र की जा रही है.

हाईप्रोफाइल घरों की लड़कियों को बचाने के लिए पुलिसिया खेल
सूत्रों का दावा है कि होटल में पकड़े गए प्रेमी जोड़े हाई प्रोफाइल घरों के थे. उन्हें बचाने के लिए पुलिस अफसरों ने पुलिसिया खेल खेला. दरअसल, पुलिस ने मीडिया को सेक्स रैकेट पकड़े जाने की सूचना दी. मगर, समय बीतने के साथ ही पुलिस का बयान बदल गया.

इसे भी पढ़ें-यूपी में 31 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू

ABOUT THE AUTHOR

...view details