उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

KGMU Lucknow में होगी डेंटल छात्रों के लिए अखिल भारतीय प्रश्‍नोत्‍तरी प्रतियोगिता

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में 27 मार्च से एक अप्रैल तक राष्ट्रीय स्नातकोत्तर छात्र विनिमय कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस दौरान तीसरी अखिल भारतीय राष्ट्रीय इंटर डेंटल कॉलेज प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (सार्क देशों सहित) के साथ होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 27, 2023, 3:21 PM IST

लखनऊ : कंजर्वेटिव डेंटिस्ट्री एंड एंडोडोंटिक्स विभाग, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी इंडियन एंडोडॉन्टिक सोसाइटी के सहयोग से 27 मार्च से चौथे राष्ट्रीय स्नातकोत्तर छात्र विनिमय कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. यह कार्यक्रम का पहली अप्रैल को समाप्त होगा. तीसरी अखिल भारतीय राष्ट्रीय इंटर डेंटल कॉलेज प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (सार्क देशों सहित) के साथ संपन्न होगी. विभागाध्‍यक्ष व डीन डेंटल डॉ. एपी टिक्‍कू ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए 10 डेंटल कॉलेजों के 29 छात्र आएंगे. और पूरे भारत से 30 टीमें ऑनलाइन और ऑनसाइट दोनों प्रारूपों में क्विज प्रतियोगिता में भाग लेंगी.

सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम में नैदानिक ​​प्रदर्शन, शैक्षणिक प्रस्तुतियां, अंतः विषय चर्चा और पाठ्येतर गतिविधियां शामिल होंगी. उन्‍होंने बताया कि विभाग 2017 से राष्ट्रीय पोस्ट ग्रेजुएट डेंटल एक्सचेंज कार्यक्रम और 2021 से राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है और इस तरह के कार्यक्रम करने वाला देश में एकमात्र है. उन्‍होंने बताया कि इस साल सार्क देशों की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं. एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए विभिन्न राज्यों से छात्र आ रहे हैं. सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम में आने वाले छात्रों को केजीएमयू के फैकल्टी और डेंटल फैकल्टी के छात्रों के साथ बातचीत करने और एक शीर्ष डेंटल फैकल्टी के काम के माहौल को देखने का एक उत्कृष्ट अवसर मिलता है.

कार्यक्रम का आयोजन कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल (डॉ.) बिपिन पुरी के संरक्षण में और प्रो एपी टिक्कू के मार्गदर्शन में किया जाएगा. ब्रिगेडियर इंडियन एंडोडॉन्टिक सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अनिल कोहली और इंडियन एंडोडॉन्टिक सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. संजय मिगलानी, प्रोफेसर प्रोमिला वर्मा और डॉ. रिदम कार्यक्रम के समन्वयक हैं जबकि प्रोफेसर रमेश भारती आयोजन सचिव हैं.

यह भी पढ़ें : Atishi accuses LG: आतिशी ने एलजी और बिजली कंपनियों पर लगाया फ्री बिजली रोकने की साजिश करने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details