उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सगे भाई को कुल्हाड़ी से काट डाला - लखनऊ ताजा समाचार

राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में एक शख्स ने अपने सगे भाई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

कुल्हाड़ी से काटकर की भाई की हत्या
कुल्हाड़ी से काटकर की भाई की हत्या

By

Published : Jun 28, 2020, 10:29 AM IST

लखनऊ: राजधानी के मोहनलालगंज क्षेत्र के देहबा गांव में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि देर रात 70 वर्षीय शंकर मौर्य नाम के एक शख्स ने अपने 65 वर्षीय छोटे भाई विभूति मौर्य की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या के आरोपी शंकर मौर्या को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

जानकारी देते एसीपी

मामूली विवाद में किया कुल्हाड़ी से हमला

ग्रामीणों का कहना है कि दोनों भाई खेत में एक साथ ही रहते थे. दोनों का खेत में अलग-अलग मचान बना हुआ है. जिसमें वह सोते थे. दोनों के बीच रात में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद विवाद बढ़ गया और दोनों में हाथापाई शुरु हो गयी. इसी दौरान बड़े भाई शंकर मौर्य ने छोटे भाई विभूति मौर्य पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

आरोपी हुआ गिरफ्तार

मामले में एसीपी संजीव सिन्हा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि देवा गांव में एक व्यक्ति लहूलुहान स्थिति में खेत में पड़ा है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो वहां पर विभूति मौर्य की लाश मिली. लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या की घटना को अंजाम देने वाले बड़े आरोपी भाई शंकर मौर्य को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details