लखनऊ: चिनहट कोतवाली इलाके में पुरानी रंजिश को लेकर पीड़ित को लगातार धमकाने का मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने का पीड़ित को आश्वासन दिया है. जबकि पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.
पुरानी रंजिश में कातिलाना हमला, मुकदमा दर्ज - लखनऊ में आरोपी फरार
यूपी के लखनऊ में पुरानी रंजिश को लेकर पीड़ित को धमकाने और हमला करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले की शिकायत पुलिस ने संगीन धाराओं में दर्ज कर लिया. पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने मामला दर्ज करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की.
पुलिस पर लगाया हीला-हवाली का आरोप
पीड़ित का पुलिस पर आरोप है कि आरोपियों से पुलिस का साठ-गांठ है. इस कारण पुलिस द्वारा हीला हवाली की जा रही है. ग्राम टेरा खास के निवासी सुनील कुमार दुबे ने बताया कि उनकी पांचों विपक्षी गढ़ आरोपियों से पुरानी रंजिश है. उन्होंने बताया कि विपक्षी दबंग प्रवृत्ति के लोग हैं. इस कारण उससे आए दिन मारपीट की जाती है.
दबंगों को संरक्षण दे रही पुलिस
पीड़ित का आरोप है कि चिनहट और कैसरबाग कोतवाली में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज करवाया गया था लेकिन पुलिस आरोपियों पर कोई सख्ती नहीं कर रही है. आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने साक्ष्य के लिए उसे चौकी बुलाया था. यहां पहुंचने पर देखा आरोपी चौकी पर पहले से ही बैठे हुए हैं. पीड़िता कहना है कि लूट, हत्या की कोशिश समेत कई संगीन धाराओं में मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस उन दबंगों को संरक्षण दे रही है.